Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. एम्बेसडर वाले नागा बाबा कौन हैं और कहां के निवासी हैं? उनकी ये कार 35 साल पुरानी है

एम्बेसडर वाले नागा बाबा कौन हैं और कहां के निवासी हैं? उनकी ये कार 35 साल पुरानी है

महाकुंभ में इन दिनों कई अनोखे बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं। किसी ने हठ योग कर रखी है तो किसी ने कुछ और। ऐसे ही एक बाबा हैं जिन्हें महाकुंभ में एम्बेसडर वाले नागा बाबा कहा जा रहा है, आइए जानते हैं कौन हैं ये बाबा...

Reported By : Abhay Parashar Written By : Shailendra Tiwari Published : Jan 15, 2025 18:14 IST, Updated : Jan 15, 2025 18:14 IST
एंबेसडर वाले बाबा
Image Source : INDIA TV एंबेसडर वाले बाबा

महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग पवित्र स्नान करने आ रहे हैं। इस धार्मिक उत्सव में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय नागा साधु बने हुए हैं। प्रयागराज के इस महाकुंभ में अलग-अलग नागा बाबा आए हुए है। ऐसे ही एक अनोखे बाबा हैं, जो अपनी एक कार की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इन्हें इन दिनों एम्बेसडर वाले नागा बाबा के नाम से जाना जा रहा है। बाबा की खासियत है कि इनके पास इन दिनों 1973 की एक पुरानी एंबेसडर कार है, जो एकदम चालू हालत में है।

Related Stories

कहां के रहने वाले हैं एंबेसडर वाले बाबा?

एम्बेसडर कार वाले नागा बाबा उर्फ अनोखे बाबा ने इंडिया टीवी से बात की। उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश के एक जिले से यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि वह एमपी के इंदौर जिले से आए हुए हैं जो इन दिनों तप कर रहे है। वहीं, उन्होंने बताया कि उनका नाम राजगिरि है। उन्होंने ये बताया कि वे कहीं भी जाते है अपनी 35 साल पुरानी भगवा रंग की पुरानी एंबेसडर कार साथ ले जाते है और खुद ड्राइव करके आते हैं।

कार की है अच्छी जानकारी

बाबा ने बताया कि वे अपनी इस एम्बेसडर कार में हर मौसम के हिसाब से व्यवस्था कर रखी है, उन्होंने गर्मी से बचने के लिए कार में ऊपर एक एक्जॉस्ट फैन लगाया हुआ है जिसमें बैटरी और बर्फ की सिल्ली से एसी बना लेते है। इतना ही नहीं बाबा का गाड़ी का अच्छा खासा नॉलेज हैं मान लीजिए कि उनकी कार कहीं बंद पड़ गई तो उन्हें किसी मैकेनिक की जरूरत नहीं पड़ती वे खुद ही ठीक भी कर लेते हैं।Mahakumbh 2025

Image Source : INDIA TV
एंबेसडर वाले बाबा

कब से कर रहे साधना?

अपना साधना को लेकर उन्होंने बताया कि 7 साल की उम्र में दीक्षा लेकर 15 साल की उम्र में अपनी तपस्या शुरू की। फिर गुरु के आधीन रहकर अपना पिंडदान करके तप किया। सर्दी हो या गर्मी सभी ऋतु में वे बिना कपड़ों के ही तप करते हैं।

क्यों आता है बाबा को गुस्सा?

बाबा से जब पूछा गया कि उन्हें जल्दी गुस्सा क्यों आता है इसपर उन्होंने बताया कि कुछ लोग अजीब सवाल करते हैं तो उनपर उन्हें गुस्सा आता है। अगर कोई तपस्या के बारे में हमसे पूछेगा तो हमें बताने में क्या दिक्कत है। आगे बाबा ने अमृत स्नान और महाकुंभ के महत्व के बारे में बताया और अपनी गाड़ी दिखाई। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के बाद वे जंगलों और गुफा में तप करने चले जाते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement