Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Akshaya Tritiya 2024: इस विधि के साथ करें अक्षय तृतीया की पूजा, मां लक्ष्मी कभी खाली नहीं होने देगी तिजोरी, जानें शुभ मुहूर्त और मंत्र

Akshaya Tritiya 2024: इस विधि के साथ करें अक्षय तृतीया की पूजा, मां लक्ष्मी कभी खाली नहीं होने देगी तिजोरी, जानें शुभ मुहूर्त और मंत्र

Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। तो यहां जानिए अक्षय तृतीया की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Written By: Vineeta Mandal
Published : May 09, 2024 18:45 IST, Updated : May 09, 2024 18:49 IST
Akshaya Tritiya 2024
Image Source : INDIA TV Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya 2024: इस साल 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया का दिन सालभर की शुभ तिथियों की श्रेणी में आता है। कहते हैं यह दिन किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य को करने के लिए अति उत्तम होता है। अक्षय तृतीया के दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है और परिवार में सबके बीच आपसी सामंजस्य बना रहता है। अतः अगर आप भी अपने जीवन में खुशहाली और परिवार में सबके बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी विधिपूर्वक पूजा जरूर करें। तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और सही विधि क्या रहेगा।

अक्षय तृतीया के दिन इस विधि के साथ करें मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा

  • अक्षय तृतीया के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहन लें
  • इसके बाद पूजा घर या मंदिर की सफाई कर लें और गंगाजल छिड़क दें। 
  • अब एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। 
  • चौकी पर मां लक्ष्मी और विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • देवी लक्ष्मी और विष्णु नारायण की मूर्ति पर कुमकुम, चंदन लगाएं और फिर धूप-दीपक जलाएं।
  • मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को फल, फूल, पान-सुपारी, तुलसी और मिठाई-भोग अर्पित करें।
  • आखिर में लक्ष्मी माता और विष्णु की आरती करें। फिर मंत्रों का जाप करें। 

अक्षय तृतीया के दिन इन मंत्रों का करें जाप

  1. पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
  2. ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
  3. श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
  4. ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः
  5. ॐ क्रीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं पूरये, धनं पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
  6. ॐ श्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेव नमः
  7. ॐ नमो नारायणाय
  8. ॐ विष्णु विष्णु भगवान विष्णु:
  9. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः:

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त 

  • वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि प्रारंभ- 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से 
  • वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समापन- 11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक
  • अक्षय तृतीया तिथि- 10 मई 2024
  • अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो घर ले आएं ये चीजें, घर पर दोनों हाथों से मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा

अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, पितृ होंगे प्रसन्न, सफलता चूमेगी आपके कदम

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर राशिनुसार खरीदें ये वस्तुएं, घर में आएगी बरकत, माता लक्ष्मी की पाएंगे कृपा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement