Highlights
- आज आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है।
- इस योग में कोई भी कार्य न करें अन्यथा आप जिंदगी भर पछताते रहेंगे।
Aaj Ka Panchang 6 October 2022: आज आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 21 मिनट तक शूल योग रहेगा। शूल योग में किए गए कार्य से हर जगह दुख ही दुख मिलते हैं। वैसे तो इस योग में कोई काम कभी पूरा होता ही नहीं परंतु यदि अनेक कष्ट सहने पर पूरा हो भी जाए तो शूल की तरह हृदय में एक चुभन सी पैदा करता रहता है। इस योग में कोई भी कार्य न करें अन्यथा आप जिंदगी भर पछताते रहेंगे। साथ ही आज शाम 7 बजकर 42 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से धनिष्ठा 23वां नक्षत्र है।
शुभ मुहूर्त
- एकादशी तिथि- 9 बजकर 40 मिनट तक
- शूल योग- रात 2 बजकर 21 मिनट तक
- धनिष्ठा नक्षत्र - शाम 7 बजकर 42 मिनट तक
राहूकाल
- दिल्ली- दोपहर 01:37 से दोपहर बाद 03:05 तक
- मुंबई- दोपहर 01:56 से दोपहर बाद 03:25 तक
- चंडीगढ़- दोपहर 01:38 से दोपहर बाद 03:06 तक
- लखनऊ- दोपहर 01:23 से दोपहर 02:51 तक
- भोपाल- दोपहर 01:37 से दोपहर बाद 03:05 तक
- कोलकाता- दोपहर 12:53 से दोपहर 02:22 तक
- अहमदाबाद- दोपहर 01:56 से दोपहर बाद 03:25 तक
- चेन्नई- दोपहर 01:26 से दोपहर 02:56 तक
Vastu Tips For Tulsi: तुलसी में जल अर्पित करते समय करें इस मंत्र का जाप, भूलकर भी इस दिशा में न रखें पौधा
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय - सुबह 6:16 बजे
- सूर्यास्त - शाम 6:01 बजे
Chanakya Niti: सांप की तरह जहरीले होते हैं ये लोग, भूलकर भी न करें इनकी मदद वरना मौका पाते ही कर देंगे आप पर वार
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7।30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)