Aaj Ka Panchang 26 November 2022: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है। तृतीया तिथि आज रात 7 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 1 बजकर 14 मिनट तक शूल योग रहेगा। शूल योग में किए गए कार्य से हर जगह दुख ही दुख मिलते हैं। वैसे तो इस योग में कोई काम कभी पूरा होता ही नहीं परंतु यदि अनेक कष्ट सहने पर पूरा हो भी जाए तो शूल की तरह हृदय में एक चुभन सी पैदा करता रहता है। इस योग में कोई भी कार्य न करें अन्यथा आप जिंदगी भर पछताते रहेंगे। इसके साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 58 मिनट से कल दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रवियोग रहेगा। सूर्य जिस नक्षत्र में चौथे, छट्ठे, नौवें, दसवें, तेरहवें अथवा बीसवें नक्षत्र पर जब चन्द्रमा संचरण करता है तब रवि योग होता है। रवि योग बहुत ही शुभ माना जाता है। रवि योग में 13 प्रकार के कुयोगों का स्वतः ही विनाश होता है, अतः रवि योग में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
शुभ मुहूर्त
तृतीया तिथि- रात 7 बजकर 28 मिनट तक
शूल योग- रात 1 बजकर 14 मिनट तक
रवि योग - दोपहर 2 बजकर 58 मिनट से कल दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक
राहुकाल
मुंबई- सुबह 09:39 से दोपहर पहले 11:03 तक
चंडीगढ़- सुबह 09:34 से सुबह 10:52 तक
लखनऊ- सुबह 09:14 से सुबह 10:34 तक
भोपाल- सुबह 09:24 से सुबह 10:46 तक
कोलकाता- सुबह 08:40 से सुबह 10:02 तक
अहमदाबाद- सुबह 09:43 से दोपहर पहले 11:05 तक
चेन्नई- सुबह 09:05 से शाम 10:30 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:51 बजे
सूर्यास्त- शाम 5:24 बजे
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)