Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. 03 December 2024 Ka Panchang: मंगलवार को रखा जाएगा रंभा तृतीया का व्रत, जानें 3 दिसंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

03 December 2024 Ka Panchang: मंगलवार को रखा जाएगा रंभा तृतीया का व्रत, जानें 3 दिसंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

03 December 2024 Ka Panchang: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए 03 दिसंबर 2024 का शुभ मुहूर्त क्या है। साथ ही जानें मंगलवार का राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Dec 02, 2024 14:00 IST, Updated : Dec 02, 2024 14:00 IST
मंगलवार का पंचांग- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मंगलवार का पंचांग

03 December 2024 Ka Panchang: 03 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि मंगलवार का दिन है। द्वितीया तिथि मंगलवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। साथ ही 3 दिसंबर को शाम 4 बजकर 42 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 03 दिसंबर को  रंभा तृतीया व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

03 दिसंबर 2024 का शुभ मुहूर्त

  • मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि- 03 दिसंबर 2024 को  दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी।
  • मूल नक्षत्र- 03 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजकर 42 मिनट तक
  • 03 दिसंबर 2024 व्रत-त्यौहार- रंभा तृतीया व्रत 

राहुकाल का समय

  • दिल्ली- दोपहर 02:47 से शाम 04:05 तक
  • मुंबई- दोपहर बाद 03:14 से शाम 04:37 तक
  • चंडीगढ़- दोपहर 02:46 से शाम 04:03 तक
  • लखनऊ- दोपहर 02:34 से 03:53 तक
  • भोपाल- दोपहर 02:51 से शाम 04:12 तक
  • कोलकाता- दोपहर 02:08 से 03:30 तक
  • अहमदाबाद- दोपहर बाद 03:11 से शाम 04:32 तक
  • चेन्नई- शाम 04:49 से शाम 04:15 तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- सुबह 6:57 am
  • सूर्यास्त- शाम 5:23 pm

रंभा तृतीया व्रत

रंभा तृतीया को रंभा तीज के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल यह दिन अप्सरा रंभा को विशेष रूप से समर्पित है। आपको बता दें कि मान्यताओं के अनुसार सागर मंथन से उत्पन्न हुए 14 रत्नों में से एक

रंभा थीं। कहा जाता है कि रंभा बेहद सुंदर थीं और इनके रूप पर सभी मोहित थें। इसी कारण से आज रंभा तृतीया के दिन कई साधक रंभा के नाम से साधना कर सम्मोहिनी शक्तियां प्राप्त करते हैं। यह साधना रात के समय लगातार 9 दिनों तक की जाती है। इस व्रत को स्वयं देवी रंभा ने सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया था। अतः आप भी इस दिन रंभा तृतीया का व्रत करके सौभाग्य पा सकते हैं। सुहागिनों के साथ-साथ अविवाहित लड़कियां भी अच्छे वर की कामना के लिए इस व्रत को कर सकती हैं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Laddu Gopal Puja Niyam: लड्डू गोपाल को कितनी बार भोग लगाना चाहिए? घर में बाल गोपाल हैं तो इन नियमों का जरूर करें पालन

Purnima 2024: कब है साल की आखिरी पूर्णिमा? जानें तारीख और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

दिसंबर में इस दिन से बंद हो जाएंगे शादी-विवाह, एक महीने तक नहीं होगा कोई मांगलिक कार्यक्रम, जानें कारण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement