Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. चाणक्य नीति
  4. Chanakya Niti: इस तरह कमाए हुए धन से देर-सवेर व्यक्ति हो जाता है पूरी तरह कंगाल, दरिद्रता नहीं छोड़ती कभी पीछा

Chanakya Niti: इस तरह कमाए हुए धन से देर-सवेर व्यक्ति हो जाता है पूरी तरह कंगाल, दरिद्रता नहीं छोड़ती कभी पीछा

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने धन के संबंध में भी कई नीतियों का निर्माण किया था, जानें किस तरह का धन होने पर भी माँ लक्ष्मी आप पर नहीं होती हैं प्रसन्न

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 10, 2022 22:27 IST, Updated : Oct 10, 2022 22:27 IST
Chanakya Niti
Image Source : INDIA TV Chanakya Niti

Highlights

  • आचार्य चाणक्य ने धन के संबंध में भी कई नीतियों का निर्माण किया था
  • धोके और छल से कमाए हुए पैसे की उम्र ज़ादा नहीं होती है
  • ऐसे लोगों कभी इन पैसों से खुश नहीं होते हैं

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में लिखा है कि गलत तरीकों से कमाया हुआ धन इंसान के पास ज्यादा दिन नहीं टिकता है। ऐसे कमाने से इंसान की बर्बादी तय है। ऐसी संपत्ति का विनाश होना तय है। पापकर्म या किसी को कष्ट देकर कमाया हुआ धन अभिशापित होता है। ये धन जहां भी जाएगा, बर्बादी ही लेकर आएगा। चाणक्य ने अपनी नीति में एक श्लोक का जिक्र किया है, जो गलत तरीकों से धन कमाने वालों की ओर इशारा करता है।

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ की पूजा थाली में इन चीज़ों को रखना न भूलें, वरना अधूरी ही रह जाएगी आपकी पूजा

अन्यायोपार्जितं वित्तं दशवर्षाणि तिष्ठति 

प्राप्ते चैकादशे वर्षे समूलं तद् विनश्यति ।।

चाणक्य नीति के इस श्लोक में बताया गया है कि माँ लक्ष्मी चंचल होती हैं। लेकिन व्यक्ति अगर चोरी, जुआ, अन्याय और धोखा देकर धन कमाता है तो वह धन शीघ्र नष्ट हो जाता है। इसलिए व्यक्ति को कभी भी अन्याय या झूठ बोलकर धन अर्जित नहीं करना चाहिए। 

Chanakya Niti: इस एक गलती की वजह से इंसान कभी सफल नहीं हो पाता, बंद हो जाते हैं कामयाबी के सभी रास्ते

आत्मापराधवृक्षस्य फलान्येतानि देहिनाम् ।
दारिद्रयरोग दुःखानि बन्धनव्यसनानि च ।।

आचार्य चाणक्य इस श्लोक के माध्यम से बताया है कि निर्धनता, रोग, दुख, बंधन और बुरी आदतें यह सभी मनुष्य के कर्मों का ही फल होती हैं, जो जैसा बीज बोता है उसे वैसा ही फल प्राप्त होता है। इसलिए व्यक्ति को सदैव अच्छे ही कर्म करने चाहिए। आचार्य चाणक्य बता रहे हैं कि व्यक्ति को हमेशा दान-धर्म करना चाहिए और किसी व्यक्ति को दुख अथवा झूठ बोलने जैसी बुरी आदतों से बचना चाहिए।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।

Hanuman Ashtak Path: नहीं कट रहे हैं जीवन के संकट, मंगलवाल के दिन करें हनुमानाष्टक पाठ और देखें कमाल

सूर्य देव को जल चढ़ाने से सूरज की तरह चमक जाती है सोई हुई किस्मत, बस रखें इन बातों का ध्यान

 Aaj Ka Panchang 11 October 2022: जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chanakya Niti News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement