Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. चाणक्य नीति
  4. Chanakya Niti: पैसे कमाने के चक्कर में इन चीज़ों को न करें नज़रअंदाज़, धन से भी ज्‍यादा अनमोल है इनकी कीमत

Chanakya Niti: पैसे कमाने के चक्कर में इन चीज़ों को न करें नज़रअंदाज़, धन से भी ज्‍यादा अनमोल है इनकी कीमत

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्‍य कहते हैं धन कमाने के चक्कर में अगर ये चीजें खो जाए तो कभी वापस नहीं आती।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: August 30, 2022 7:00 IST
Chanakya Niti- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Chanakya Niti

Highlights

  • धन के लालच में कभी नहीं पड़ना चाहिए
  • स्‍वाभिमान जाने के बाद कभी नहीं मिलता है वापस
  • धर्म के बगैर व्‍यक्ति चल पड़ता है गलत रास्‍ते पर

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्‍य ने दुनिया में सबसे ज्‍यादा महत्‍व धन का बताया है। वो कहते हैं ज़िंदा रहने के लिए सबसे ज़रूरी होता है कि आपके पास पासी हों। पैसों से व्यक्ति अपनी जरूरत की हर चीज खरीद सकता है। धन कमाने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन धन के पीछे उतना ही भागना चाहिए, जितने की जरूरत हो। क्‍योंकि पैसा फिर से कमाया जा सकता है, लेकिन उसके चक्‍कर में कई बार ऐसी चीजें पीछे छूट जाती हैं जो धन से भी ज्‍यादा कीमती होती हैं। 

पैसे से प्यार का कोई मुकाबला नहीं 

ज़िंदगी में जितनी ज़रूरत धन की होती है उतनी ही ज़रूरत प्यार की भी होती है। जीवनयापन  के लिए दोनों बेहद जरूरी हैं।  पैसे की वजह से कभी अपने प्रेम को नज़रअंदाज़ न करें और न ही प्रेम को कभी पैसों से तौलें।  कोई पैसे के पीछे भागता हुआ अपने परिवार को छोड़ देता है तो कोई प्यार के लिए अपना धन-दौलत त्‍याग देता है। रिश्तों के बीच में पैसा कभी नहीं लाना चाहिए। क्‍योंकि कोई कितना भी धनवान क्यों न हो कभी प्रेम को नहीं खरीद सकता है।

Chanakya Niti: सुबह इन कामों को कर, सफलता के शिखर पर पहुंच जाएंगे, कामयाबी देख शत्रु भी रह जाएंगे दंग

Vastu Shastra: घर में न रखें इस तरह के शोपीस, वरना पति-पत्नी के बीच में होगा कलह और छाएगी दरिद्रता

 

स्वाभिमानसे न करें समझौता 

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि इंसान को कभी भी अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।  किसी भी व्‍यक्ति को अगर स्वाभिमान के लिए पैसों का त्याग भी करना पड़े तो उसे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।क्योंकि पनी काबिलियत और मेहनत के बल पर व्‍यक्ति दोबारा पैसा कमा सकता है। लेकिन अगर एक बार वह खुद की नज़रों में गिर गया तो वापस कभी उठा नहीं सकता। 

धर्म है धन से बड़ा

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं धर्म ही मनुष्य को सही गलत की पहचान करना सिखाता है। इसलिए  इंसान चाहे किसी भी धर्म को हो उसे अपने धर्म को धन से हमेशा ऊपर रखना चाहिए। अगर कोई व्‍यक्ति धन कमाने के चक्कर में अपने धर्म का त्‍याग कर दे तो समाज में उसकी प्रतिष्ठा खत्‍म हो जाती है। ऐसा व्‍यक्ति धर्म के बगैर जल्द ही बुराई के रास्ते पर चलकर अपने जीवन को बर्बाद कर लेता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। । इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।

Vastu Shastra: घर में इस जगह तुलसी का पौधा रखने से खुशहाल गृहस्थी में लग जाती है आग, इंसान हो जाता है कंगाल

Vastu Tips: कारोबार में होगा लाभ ही लाभ, बस ऑफिस टेबल का सोच-समझकर करें चुनाव

 

 

Chanakya Niti: इन आदतों की वजह से युवाओं की ज़िंदगी हो जाती है बर्बाद, सफल होने के लिए बना लें इनसे दूरी

Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर इन मंत्रों के जाप से मिलता है मनचाहा वर, पूरी होती है हर मुराद

Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर इन चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी होंगी खुश, दांपत्य जीवन में बढ़ेगा प्रेम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chanakya Niti News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement