17 या 18 सितंबर कब है भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि? जान लें किस दिन रखना है व्रत, कब किया जाएगा स्नान-दान
न्यूज़ | 13 Sep 2024, 7:59 AMभाद्रपद पूर्णिमा को हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी दिन से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है। आइए जान लेते हैं कि सितंबर के माह में यह तिथि कब है और पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा।