Jitiya Vrat 2024 Katha: चील सियारिन की कथा सुनें बिना अधूरा रह जाएगा जितिया का व्रत, पूजा के बाद जरूर सुनें
त्योहार | 23 Sep 2024, 4:52 PMJitiya Vrat 2024: जितिया का व्रत 25 सितंबर को रखा जाएगा। इस व्रत को करने से संतान की आयु लंबी होती है और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है। जितिया के दिन व्रत कथा भी जरूर सुनना चाहिए अन्यथा आपका व्रत अधूरा रह सकता है।