Magh Mela 2024: आज मकर संक्रांति के दिन से माघ मेले की शुरुआत, जानिए कब-कब लगेगी आस्था की डुबकी
त्योहार | 15 Jan 2024, 6:00 AMआज मकर संक्रांति का दिन है और आज से माघ मेला प्रारंभ होने जा रहा है। मकर संक्रांति और माघ मेले के इस शुभ संयोग के दौरान प्रयागराज तीर्थ में लोग संगम तट पर गंगा स्नान करते हैं। आखिर क्या है माघ मेले में स्नान करने का महत्व, कब से कब तक किया जाएगा स्नान, जानिए सब कुछ विस्तार से।