विश्व का पहला ऊँ आकार का मंदिर बन कर हुआ तैयार, मंदिर से जुड़ी हैं ये प्रमुख बातें
न्यूज़ | 09 Feb 2024, 1:21 PMराजस्थान के पाली जिले में महादेव को समर्पित विश्व का पहला ऊँ आकार का मंदिर बन कर तैयार हो चुका है। मंदिर का भूमी पूजन वर्ष 1995 में हो चुका था। लेकिन इसके निर्माण कार्य में 28 वर्षों का समय लगा है। आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें और साथ ही मंदिर की विशेषताओं के बारे में भी जानेंगे।