Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Virgo Weekly Horoscope कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 अगस्त : इस हफ्ते कार्यों में मिलेगी सफलता

Virgo Weekly Horoscope कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 अगस्त : इस हफ्ते कार्यों में मिलेगी सफलता

Virgo Weekly Horoscope: जानिए कन्या राशि राशि वालों का आने वाला सप्ताह कैसा होगा और किन उपायों से आप ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं।

Written By : Anil Kummar Thakkar Edited By : Sushma Kumari Published : Aug 14, 2022 10:00 IST, Updated : Aug 14, 2022 10:00 IST
 Virgo Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Virgo Weekly Horoscope

Virgo Weekly Horoscope कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 अगस्त :  इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे। बावजूद इसके आने वाले मानसिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें। क्योंकि ऐसा करना किसी भी शारीरिक समस्या को जन्म दे सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप एक अनुशासित व्यक्ति हैं। इसलिए स्वास्थ्य के मामले में भी अनुशासन का पालन करें और स्वस्थ रहें। संभावना है कि इस हफ्ते के मध्य भाग में आपके द्वादश भाव में बुधादित्य योग का बनना, आपके जिंदगी में वेतन वृद्धि के कई योग लेकर आए। जिसके कारण यदि आपके जीवन में अप्रत्याशित रुप से ख़र्चों की वृद्धि भी होगी तो भी इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर नहीं पड़ेगा। हालांकि आप खुद को आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत करने के लिए अपने धन के बेवजह खर्च पर नियंत्रण लगाते हुए, उसके संचय की ओर अपने प्रयासों को रफ़्तार दे सकते हैं। 

यदि आप बीते काफी समय से अपना घर लेने का प्रयास कर रहे हैं तो इस सप्ताह उसको लेकर आपके परिवार में चर्चा हो सकती है क्योंकि सप्ताह के अंत में चन्द्रमा का नवम भाव में होना, इस दौरान आपके विचारों को भी घर के बड़ों द्वारा ज़रूरी महत्व दिलाएगा। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा, साथ ही पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता देख आप बाहर से खाना या कोई मिठाई मंगवा सकते हैं। यदि आप किसी अधिकारी या निवेशक से मुलाक़ात करने के लिए पूर्व से ही अपने प्रयास कर रहे थे तो इस सप्ताह अचानक से किसी करीबी या दोस्त की मदद से आपकी उनसे मुलाक़ात मुमकिन है। इसलिए खुद को इसके लिए पहले से ही तैयार करते हुए अपने ज्ञान को बढ़ाएं। अन्यथा उनके प्रश्न आपका मुँह बंद करते हुए, उनके ही सामने आपको मुर्ख प्रदर्शित कर सकते हैं। 

वहीं 21 अगस्त को बुध अपना गोचर आपके लग्न यानी प्रथम भाव में करेंगे जिससे उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को थोड़ा प्रयास जारी रखने के बाद भी बड़ी सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। क्योंकि उनके लिए ये समय, अधिक अच्छा अवसर लेकर आ रहा है। ऐसे में इन अवसरों का उचित लाभ उठाते हुए उन्हें अपने हाथों से निकलने न दें।  यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

उपाय: किसी भी मंदिर में जाकर हरी मूंग की दाल का दान करें। 

(डिसलेमरइस लेख में यक विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सतयता की पुषटि नहीं करता। )

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail.com)

ये भी पढ़ें - 

Kajari Teej 2022: 14 अगस्त को मनाई जाएगी कजरी तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और महत्व

Vastu Tips: घर का वास्तु दोष करना चाहते हैं दूर, तो आज ही करें फिटकरी का इस तरह इस्तेमाल

 Career Horoscope 15th-21st August 2022: इन 5 राशियों को नौकरी-व्यापार में मिलेगा लाभ, जानिए अपना करियर राशिफल

 

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement