Highlights
- इस सप्ताह शनि के बारहवें भाव में स्थित होंगे।
- कामकाज से समय निकालते हुए खुद को थोड़ा आराम दें।
Virgo Weekly Horoscope 12 to 18 September 2022: इस सप्ताह शनि के बारहवें भाव में स्थित होने की वजह से आपके लिए जरुरी है कि जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए खुद को थोड़ा आराम दें क्योंकि आप पूर्व के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। इसलिए इस सप्ताह आपका नई गतिविधियों में शामिल होते हुए अपना मनोरंजन करना, आपको शारीरिक विश्राम करने में बेहद सहायक सिद्ध होगा। इसलिए ज्यादा थकाने वाले कार्यों से अभी दूरी ही बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।
इस सप्ताह आपको भूमि, रियल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है क्योंकि ये समय इन योजनाओं में निवेश के लिए बेहद उत्तम संयोग बना रहा है। ऐसे में, इन मौक़ों को अपने हाथ से न जाने देते हुए उनका उत्तम लाभ उठाएं। इस सप्ताह आठवें भाव में राहु और चंद्रमा की युति के कारण ऐसे परिस्थितियां आपके सामने बनेगी जिसकी वजह से आपको कई पारिवारिक व घरेलू कार्य करने पड़ सकते हैं जिससे आपको थकान की अनुभूति होगी। ऐसे में जोश में आकर अपनी सारी ऊर्जा एक ही कार्य पर न लगाते हुए, हर कार्य को धीरे-धीरे सही से करें।
इस दौरान जरूरत पड़ें तो, आप घर के दूसरे सदस्यों की भी मदद ले सकते हैं। अगर आप करियर में बेहतर करना चाहते हैं तो, आपको इस सप्ताह अपने काम में आधुनिकता और नयापन लाने की कोशिश करनी होगी। इसके साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि नई तकनीक और सोशल मीडिया से अपडेटेड रहते हुए ही, किसी भी कार्य को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। ये हफ़्ता उन छात्रों के लिए सकारात्मक रहने वाला है जो सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे क्योंकि इस समय चंद्रमा की छठे भाव में मौजूदगी आपके लिए फलदायी सिद्ध होगी। इस दौरान कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन विद्यार्थियों को भाग्य का साथ देगा और उन्हें अपने हर क्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी।
उपाय: गायों को हरा चारा खिलाएं।
नोट: यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।
(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail।com)
ये भी पढ़े -
Vastu Shastra: घर में लगाएं फलदार पेड़, सदा हरा-भरा रहेगा संसार
Tulsi Puja Tips: हफ्ते के इस दिन तुलसी के पौधे को भूलकर भी न छुएं, स्पर्श करते ही घर में छाएगी कंगाली
Shraddha Paksha 2022: इस नक्षत्र में करें श्राद्ध, होगी शुभ फलों की प्राप्ति साथ ही दूर होंगे पितृ दोष