Highlights
- कन्या साप्ताहिक राशिफल 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022
- स्वास्थ्य का रखना होगा खासतौर पर ध्यान
- पार्टनरशिप बिजनेस में होगा फायदा
Kanya Saptahik Rashifal 08 August-14 August ( कन्या साप्ताहिक राशिफल 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022): अगस्त का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। चंद्र राशि के अनुसार कन्या जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।
इस सप्ताह के शुरुआत में चन्द्रमा आपके तृतीय भाव में उपस्थित होंगे, इसलिए आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय बेहद कमज़ोर होगा। इसलिए ज़रूरी हो तो बीमार होने से पहले ही आवश्यक दवा लें। परंतु आपको हर समस्या का घर पर स्वंय ही इलाज करने से भी बचना चाहिए। फिर इसके बाद आपको अपनी आय और ख़र्चों को ध्यान में रखते हुए, सही व एक अच्छा बजट प्लान बनाने की सबसे अधिक आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान चन्द्रमा आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे इसलिए इस बजट को सप्ताह की शुरुआत में ही बनाते हुए, अपना धन उसी के अनुसार खर्च करें।
Vastu Tips: घर के मंदिर में इस दिशा में रखनी चाहिए पूजा की थाली, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
इस दौरान आप अपने घर के बड़ों, खासतौर से अपने माता-पिता की मदद और उनका अनुभव भी इस्तेमाल करते हुए, इसका निर्माण कर सकते हैं। घर-परिवार में इस सप्ताह आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि, आपका कोई करीबी या घर का सदस्य आपकी किसी बातों या काम से आहत न हो। ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि अपने काम से कुछ समय परिवार के लिए निकालते हुए, उनकी ज़रूरतों को समझने का प्रयास करें।
साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है क्योंकि इस 10 अगस्त से जब मंगल आपके भाग्य यानी नवम भाव में विराजमान होंगे, तब आपको और पार्टनर को भी अच्छा मुनाफ़ा होगा लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें, अन्यथा कम संवाद के कारण आप दोनों के बीच विवाद हो सकता है। इस हफ्ते कई छात्रों को अपने कुछ विषयों को समझने में परेशानी महसूस होगी, परंतु बावजूद इसके वो इनसे निजात पाते हुए इसमें भी सफलता अर्जित करने में कामयाब होंगे। ऐसे में इस दौरान उन्हें निरंतर प्रयास करने और अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता होगी।