Wednesday, January 01, 2025
Advertisement

कन्या राशि

August 23 – September 23

इस वर्ष शनि देव 29 मार्च तक आपके कुंडली के छठवें स्थान पर गोचर करेंगे, उसके बाद सातवें स्थान पर प्रवेश कर जाएंगे। गुरु 14 मई तक दसवें भाव में गोचर करते रहेंगे, उसके बाद ग्यारहवें घर में प्रवेश कर जाएंगे। हालांकि 5 दिसंबर को वक्री गति से एक बार फिर आपके दसवें घर में प्रवेश कर जाएंगे। इसके अलावा 18 मई तक राहु सातवें और केतु आपके जन्मपत्रिका के लग्न स्थान पर गोचर करेंगे, 18 मई के बाद राहु आपके छठें और केतु बारहवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे। अब हम बात करेंगे कि कन्या राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।

कन्या करियर राशिफल 2025

यह साल आपके लिए सफलता के नए आयाम लेकर आएगा। आप अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत अपने करियर में सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब होंगे। इस साल आप अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे। यह साल आपकी नौकरी में पदोन्नति कराने वाला साबित होगा। इस साल आप अपने सपनों को उड़ान देने में भी कामयाबी हासिल करेंगे। इसके अलावा आप फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर कोर्स, फोटोग्राफी जैसे सेक्टर में भी जा सकते है। इस वर्ष के मध्य में आप अपने काम में कुछ परिवर्तन करने का विचार अपने मन में बना सकते हैं।

कन्या आर्थिक राशिफल 2025

यह वर्ष आपके लिए आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगा। साल 2025 में आपको किसी तरह की पैसों से जुड़ी परेशानी नहीं होगी। आपको आय के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आप नियमित रूप से इनकम करने में सफल होंगे। इस साल बिजनेस ट्रिप आपके लिए सफलता के द्वार खोलेंगी। बिजनेस की उन्नति में आपको सीनियर्स की सलाह काम आएगी। आपके निवेश, इस साल आपके लिए धन-बढ़ोतरी के रास्ते खोलेंगे। आपके रोजगार के साधनों में वृद्धि होने से, आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी।

कन्या लव राशिफल 2025

इस साल आपके वैवाहिक जीवन की खुशियों में चार-चांद लगेंगे। इस साल आपको प्यार के खूबसूरत एहसास का अनुभव होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने के लिए जाएंगे, इससे आपके रिश्ते में और मधुरता आएगी। नवविवाहित दंपति के रिश्ते में एक दूसरे के प्रति समझदारी का भाव विकसित होगा और आप एक दूसरे के साथ काफी सहज महसूस करेंगे। जीवनसाथी इस साल आपके लिए कुछ बड़ा सरप्राइज़ प्लान कर सकते हैं। आपका गृहस्थ जीवन पहले से बेहतर होगा। लवमेट इस साल शादी के बंधन में बंधने का फैसला लेंगे।

कन्या हेल्थ राशिफल 2025

यह वर्ष आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक-ठाक रहने वाला है। इस वर्ष के कुछ शुरुआती महीने आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आप किसी बात को लेकर काफी उलझन में रहेंगे, लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए आप खान पान का ध्यान रखें, अपने परिवार के साथ हंसी मजाक करें, मन की बात अपनों के साथ शेयर करें, दोस्तों के साथ बातचीत करें। खुलकर हंसना और प्राणायाम करना इस वर्ष आपके स्वास्थ्य की कुंजी रहेंगे। वर्ष 2025 में आपकी मानसिक शक्ति मजबूत होगी।

कन्या शिक्षा राशिफल 2025

कन्या राशि इस वर्ष शिक्षा में थोड़ी रुकावटें आ सकती है। वर्ष के शुरुआत में अपनी पढ़ाई को लेकर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। छात्रों के मन में पढ़ाई के प्रति एकग्रता बढ़ेगी, जिससे उनका मन पढ़ाई में लगेगा और अच्छे परिणाम मिलेंगे। सॉफ्टवेर इंजिनियरिंग कर रहे छात्रों को मनचाही सफलता मिलने की संभावना है। विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह साल, बीते साल से बेहतर रहने वाला है। साथ ही जिन छात्रों ने किसी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा दी है उन्हें इस साल अच्छे परिणाम मिलेंगे। किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

कन्या राशि

कुल मिलाकर आने वाला साल करियर के लिहाज से कोई बड़ी सफलता दिलाने वाला होगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा साथ ही संतान सुख की प्राप्ति भी होगी। नए साल में अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा। वहीं छात्रों को अपने करियर को बेहतर बनाने के कई बेहतरीन मौके मिलेंगे। आपका ये साल शुभ और मंगलमय हो।

राशिफल की अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
Advertisement