साल 2023 आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सबके मन में ये सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि उनका आने वाला साल कैसा होगा। सभी लोग जानने के लिए ये उत्सुक होंगे कि नया साल उनके लिए क्या खास लेकर आएगा, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। ऐसे में आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि वालों तक की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी।
जानिए मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति
साल 2023 में सितारों की चाल आपके लिए अनुकूल रहेगी। यह साल आपके लिए कुछ अच्छे परिणाम लेकर आयेगा, जिनका फायदा आप आसानी से उठा पायेंगे। ज़िन्दगी का आप पूरा आनंद लेंगे और आप जो भी काम करेंगे उससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिलेगा। आमदनी के कुछ नये स्त्रोत खोजने की कोशिश भी करेंगे, जिसमें समय रहते आप सफल जरूर होंगे। अपनी बचत से साल के अंत तक आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं, यानि ये साल आपके लिए तरक्की लेकर आया है।
वृष राशि वालों की आर्थिक स्थिति
इस साल आपको धन के मामलों में पहले से रणनीति बनाकर रखनी पड़ेगी। नये कारोबार की शुरुआत करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर लें, तो फायदा होगा। सोच–समझ कर लिया गया फैसला आपको जरूर लाभ दिलायेगा। साल के मध्य में आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। साथ ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लगेगी। जिससे साल के अंत तक आपके पास एक अच्छी खासी आमदनी होगी। कुला मिलाकर साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहने वाली है।
मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
इस वर्ष आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे लेकिन कदम बढाने से पहले आप अपने बड़े यां जो बड़ों के समान है उनकी राय लें या फिर अपने बिजनेस के कलीग्स की राय ले। पैसों के लेन-देन से थोड़ा सतर्क रहें। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सब ठीक हो जायेगा। इस वर्ष जो लोग रेस्टोरेंट चला रहे है उन्हें काफी फायदा होगा।
कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने वाली है। इस साल व्यापार में आपको काफी अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे। बिजनेसमैन अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कोई अच्छी मीटिंग अटेंड करेंगे, जिससे आपको फायदा होगा। इस साल आप कोई नया वाहन खरीद सकते है। साल 2023 के अंत तक आपका घर लेने का सपना पूरा होगा यानि आप अपना घर खरीद लेंगे। कुल मिलकर इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।
सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आपकी आर्थिक स्थिति इस साल अच्छी रहेगी। आपको धन के मामलों में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको अपने बिजनेस में फायदा मिलेगा जिसे आपके बिजनेस में चांदी ही चांदी होगी। बिजनेस मैन को कोई बड़ी डील मिलेगी जिसे पाकर वह काफी खुश होंगे। साथ ही नौकरी पेशा लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। लघु उद्योगों से जुड़े लोगों के लिये धन लाभ के संयोग बन रहे हैं। अगर आप इस बीच किसी बड़े उद्योग से जुड़ना चाहते हैं, तो जांच परख करके ही करें। साथ ही आप इस साल फिजूल खर्च करने से बचें और समय-समय पर अपने खर्चे और जमापूंजी का हिसाब-किताब करते रहें। हालांकि प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को पैसा कमाने के लिए इस वर्ष थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है।
तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। इस वर्ष में आप अपने कार्यस्थल और अपने बिजनेस से जुड़े मामलों में सोच विचार करके ही फैसला लें। पैसों से संबंधित थोड़ा सावधान रहें । अगर आप किसी सरकारी क्षेत्र में काम करते है तो इस साल आपको मनपसंद जगह पर ट्रांसफर मिलेगा। बिजनेस से रिलेटेड युवा कोई मीटिंग अटेंड करेंगें जिनसे उनको फायदा होगा । इस वर्ष आपका व्यापार दूसरे शहरों में भी फैलेगा, जिससे आपको उम्मीद से अधिक मुनाफा होगा ।
वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति
इस वर्ष आपके आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आप धन के मामले में ख्याली पुलाव पकायेंगे, जो आपको बाद में परेशान कर सकते हैं। इसलिए कम सोचें और काम अधिक करने की कोशिश करें । बचत के लिये आप कारोबार में कुछ बदलाव करने का विचार बनायेंगे। यदि बिज़नेस में ज़्यादा पैसा लगाने की स्थिति बनें, तो उस काम के लिये पहले पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें। बिना सोचे समझे कहीं भी पैसों का निवेश ना करें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति
यह वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है । आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जैसे की आपके कारोबार से संबंधित, आपके धन से संबंधित आदि। आप बचत के लिए अपने कारोबार में कुछ बदलाव करने का विचार लाएंगे । यदि आपके बिजनेस में ज्यादा पैसा लगाने की स्थिति बने, तो उस काम के लिए पहले आप उसकी पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें, जिसमे आपकी भलाई होगी। इस वर्ष के अंत तक आपको आय के कई स्त्रोत मिलेंगे ।
मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति
साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। करियर में तरक्की सुनिश्चित होने से आपको धन लाभ होगा। साथ ही पैतृक सम्पत्ति का भी पूरा
लाभ आपको मिलेगा। साल के अंत तक आपके पास बचत के रूप में एक अच्छी खासी आमदनी होगी। समाज में परिवार का रूतबा बढ़ेगा । बिजनेस के सिलसिले में बनाई गई योजना भविष्य में कारगर साबित होंगी। स्टूडेंट्स को भी अपना खर्चा निकालने के लिये कमाई के साधन मिलेंगे।
कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति
साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है। नौकरी पेशा युवाओं पर उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस के सिलसिले की योजना के तहत आपको भविष्य में लाभ मिलेगा और छात्रों को कमाई के साधन मिलेगें । साथ ही आपकी सम्पति से आपको पूरा लाभ मिलेगा, जिसके तहत साल के मध्य तक आपके पास एक अच्छी आमदनी होगी । आपको लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए । साल के अंत तक आपको अचानक धन लाभ होगा ।
मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। यह वर्ष आपके काम करने की तरीकों में बदलाव लायेगा । जिससे आपको लाभ मिलेगा । इस वर्ष में आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी । आपका जितना भी कर्ज है आपके ऊपर इस वर्ष वह सारा कर्ज चुकता हो जायेगा । लेकिन आपको अपनी सेहत दुरुस्त करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगें, आपको अपने खर्चो पर थोड़ा नियंत्रण रखना चाहिए ।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)