Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Taurus Weekly Horoscope 5 Sep-11 Sep 2022: कड़ी मेहनत से कमाएंगे बहुत पैसे, रखें इस एक चीज़ का ध्यान वरना होगा नुकसान

Taurus Weekly Horoscope 5 Sep-11 Sep 2022: कड़ी मेहनत से कमाएंगे बहुत पैसे, रखें इस एक चीज़ का ध्यान वरना होगा नुकसान

Taurus Weekly Horoscope 5 Sep-11 Sep 2022: चंद्र राशि के अनुसार वृष राशि के जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Poonam Yadav Published : Sep 03, 2022 19:20 IST, Updated : Sep 03, 2022 19:20 IST
Taurus Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Taurus Weekly Horoscope

Taurus Weekly Horoscope 5 Sep-11 Sep 2022 (वृष साप्ताहिक राशिफल 5 सितंबर से 11 सितंबर 2022): चंद्र राशि के अनुसार वृष राशि के जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

इस सप्ताह आपके पास सभी कार्यो को करने के बाद भी काफी समय होगा जिसे आप अपने किसी शौक़ को पूरा करने में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आप काफी समय से करना चाहते थे जैसे: नाचना, गाना, किसी यात्रा पर जाना, चित्रकारी करना आदि। इन कार्यों को करने से न केवल आपको मज़ा आएगा, बल्कि आप खुद को तरोताज़ा भी रख पाएंगे। इस सप्ताह चंद्रमा के छठे भाव में स्थित होने के कारण आप अपनी मेहनत और लगन से, ऐसे कई अवसर प्राप्त करेंगे जिससे आप पैसा बना सकें। बशर्ते इसके लिए आपको अपनी जमा-पूँजी आँख मूंदकर निवेश करने के बजाय किसी अच्छी योजना में निवेश करने की ज़रूरत होगी। 

Aries Weekly Horoscope 5 Sep-11 Sep 2022: आर्थिक स्थिति होगी कमजोर, परिवार में मच सकता है कलह

इस सप्ताह आपके परिवार का सारा ध्यान किसी रिश्तेदार के घर में होने वाले मांगलिक आयोजन पर केंद्रित होगा। साथ ही, संभव है कि इस दौरान किसी दूर के रिश्तेदार से मिली कोई अच्छी ख़बर, आपके पूरे परिवार के लिए खुशियां लेकर आएं। इस दौरान आप आपके काम अधूरे रह सकते हैं। लेकिन इस समय आपको अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपकी कार्य क्षमता और रचनात्मकता का विस्तार होगा। ऐसे में, हर अवसर का लाभ उठाते हुए अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएं। 

यदि आपको किसी विषय को समझने में परेशानी हो रही थी तो, इस सप्ताह आपको लक्ष्य प्राप्ति के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी होगी। इस दौरान आशंका है कि आठवें भाव में चन्द्रमा स्थित होने की वजह से आपके मार्ग में कई चुनौतियाँ आएँगी, लेकिन यदि आप उस समय धैर्य के साथ काम करेंगे, तो आप हर समस्या से निकलने में सफल हो सकते हैं

उपाय: दही से स्नान करें। 

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail।com)

ये भी पढ़े

Kanya Monthly Horoscope September 2022: सितंबर में कन्या राशि वालों को होगा तनाव, कमाई के मामले में समय अच्छा

Singh September Rashifal 2022: सिंह राशि वालों को सितंबर में मिलेगी करियर से जुड़ी बड़ी गुडन्यूज

 

 

 

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement