Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Scorpio Weekly Horoscope 5-11 December 2022: वृश्चिक राशि वाले जातकों को इस हफ्ते मिलेगी सफलता

Scorpio Weekly Horoscope 5-11 December 2022: वृश्चिक राशि वाले जातकों को इस हफ्ते मिलेगी सफलता

Scorpio Weekly Horoscope 5-11 December 2022 वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 5 -11 दिसंबर 2022: आइए जानते हैं वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Sushma Kumari Published : Dec 03, 2022 14:56 IST, Updated : Dec 03, 2022 14:56 IST
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
Image Source : INDIA TV वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

Scorpio Weekly Horoscope 5-11 December 2022 वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 5 -11 दिसंबर 2022: स्वास्थ्य राशिफल में ये सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा। क्योंकि इस सप्ताह चंद्र राशि के सातवें भाव में मंगल स्थित होंगे और आपके राशि के स्वामी की दृष्टि, आपको कोई भी बड़ा रोग नहीं होने देगी। हालांकि बीच-बीच में कुछ छोटी-मोटी शारीरिक समस्याएं तो आएंगी, परंतु फिर भी पिछले समय के मुकाबले इस दौरान आपकी सेहत में काफी सुधार होंगे और आपको अपनी सेहत में सकारात्मक बदलाव महसूस होगा। 

इस सप्ताह चंद्र राशि के पांचवें भाव में बृहस्पति के विराजमान होने से वैवाहिक जातकों को, अपने ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ हो सकेगा। जिससे आपके जीवन में आ रही कई प्रकार की आर्थिक तंगी से, आपको निजात मिल सकेगी। ऐसे में इस धन को सही जगह पर निवेश करते हुए, आपको सोचने का समय लेने की सलाह दी जाती है। अन्यथा आप खुद को हानि पहुंचा सकते हैं। अपने उन रिश्तेदारों या दोस्तों से आपको इस सप्ताह बातचीत और संपर्क करने में मदद मिलेगी, जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है। क्योंकि ये समय आपको अपने पुराने रिश्तों को पुनः विकसित करने और उसमे सुधार करने के लिए विशेष अच्छा सिद्ध होने वाला है। 

इस राशि के स्व-नियोजित व्यवसायी, इस सप्ताह अधिक सफलता हासिल करेंगे। जिससे उन्हें समाज के साथ-साथ घर-परिवार में भी उचित मान-सम्मान मिल सकेगा और इससे उन्हें खुद को और बेहतर प्रदर्शन के लिए, प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में बुध की मौजूदगी के चलते इस सप्ताह कई छात्र सोशल मीडिया पर अपना अधिकतर समय बर्बाद करते दिखाई देंगे। इससे उन्हें आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में नकारात्मक फलों की प्राप्ति भी हो सकती है। ऐसे में फ़ोन या लैपटॉप का गलत इस्तेमाल करने से बचते हुए, अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना आपके लिए बेहतर रहेगा।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail.com)

ये भी पढ़ें - 

Kajal and Surma: काजल और सुरमा लगाने के फायदे जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, मंगल के साथ शनि दोष भी होता है दूर

सर्दियों में खाएं ये 4 इम्यूनिटी बूस्टर साग, फेफड़े रहेंगे स्वस्थ और सर्दी-जुकाम रहेगा दूर

सर्दियों में स्किन के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें ग्लिसरीन, जानें खास फायदे

सर्दियों में बालों में मेहंदी लगाना कहीं कर न दे बीमार! इन बातों का रखें ध्यान

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement