Wednesday, January 01, 2025
Advertisement

वृश्चिक राशि

October 23 – November 22

इस वर्ष शनि देव 29 मार्च तक आपके जन्मपत्रिका के चौथे स्थान पर गोचर करेंगे, उसके बाद पांचवें स्थान में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु 14 मई तक आपके आठवें स्थान पर विराजमान रहेंगे, उसके बाद नौवें स्थान पर गोचर करने लगेंगे। लेकिन 5 दिसंबर को एक बार फिर से आपके आठवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे। 18 मई तक राहु पांचवें और केतु आपके जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान पर गोचर करते रहेंगे, उसके बाद राहु आपके चौथे और केतु दसवें स्थान पर प्रवेश कर जाएंगे। अब हम बात करेंगे कि वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।

वृश्चिक करियर राशिफल 2025

यह वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है। अगर आप प्राइवेट जॉब में है तो आपको नए मौके मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। सीनियर्स काम में आपकी पूरी सहायता करेंगे। अपने काम से आप बॉस को इम्प्रेस करेंगे, पदोन्नति का रास्ता खुलेगा। लेकिन इस साल आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, कुछ लोग आपकी तरक्की से नाखुश भी होंगें। इन सब को किनारे कर अपने करियर पर फोकस करें तो अच्छा होगा।

वृश्चिक आर्थिक राशिफल 2025

इस साल आपको धन के मामलों में पहले से रणनीति बनाकर रखनी पड़ेगी। नए कारोबार की शुरुआत करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति चेक कर लें तो ठीक रहेगा। सोच–समझ कर लिया गया फैसला आपको जरूर लाभ दिलायेगा। साल के मध्य में आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। साथ ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लगेगी, जिससे साल के अंत तक आपके पास एक अच्छी खासी आमदनी होगी। कुल मिलाकर साल 2025 में आपकी आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहने वाली है। आर्थिक मामलों में आपकी किस्मत आपका साथ देगी।

वृश्चिक लव राशिफल 2025

साल 2025 में आपके दांपत्य रिश्तें में मजबूती बनी रहेगी। दोनों के बीच तालमेल से रिश्तों में मिठास बढ़ेगा। इस दौरान आप थोड़े जज़्बाती हो सकते हैं। रिश्तों में अपने जज़्बातों को काबू में रखने की जरूरत है। बाकी साल का अधिकतर समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। पहले से चली आ रही अनबन दूर होंगी। जीवन में बच्चों की मौजूदगी से घर की खुशियां बढ़ेंगी और पारिवारिक माहौल भी बेहतर बना रहेगा। साथ ही आपके रिश्ते को नए आयाम मिलेंगे।

वृश्चिक हेल्थ राशिफल 2025

स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ये साल आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे आपके घुटनों में दर्द, पेट दर्द यदि से सावधान रहने की जरूरत है। इस वर्ष आप ज्यादा लाहपरवाही न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है और आपको ज्यादा गुस्सा भी आएगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। फास्ट फ़ूड खाना कम करें, ज्यादा तला हुआ खाना खाने से बचें। साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी चेकअप कराते रहें। एसिडिटी और गैस से बचाव करते रहें।

वृश्चिक शिक्षा राशिफल 2025

शिक्षा के लिहाज से यह साल ठीक रहने वाला है। उच्च शिक्षा पाने के लिए सिर्फ थोड़ा सा प्रयास करना होगा। अपनी पढ़ाई के टाइम टेबल को इस साल सुधारने की आवश्यकता है। किसी चीज को याद रखने के लिए अपने पास हर वक्त एक डायरी रखें और उसमें अपने रोज़ के इम्पोर्टेनंट प्वॉइंट नोट करें। बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। कुछ विषयों को समझने में दिक्कतें आ सकती हैं। नई टेक्नोलॉजी से जुड़े छात्रों को लाभ मिलेगा।

वृश्चिक राशि

कुल मिलाकर आने वाला नया वर्ष आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। साल 2025 वैवाहिक और स्वास्थ्य कि दृष्टि से भी अच्छा रहने वाला है। वहीं छात्रों के लिए नया साल शानदार साबित होगा।

धनु राशिफल 2025

इस वर्ष शनि देव 29 मार्च तक आपके जन्मपत्रिका के तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे, उसके बाद चौथे स्थान में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु 14 मई तक आपके सातवें स्थान पर विराजमान रहेंगे, उसके बाद आठवें स्थान पर गोचर करने लगेंगे। लेकिन 5 दिसंबर को एक बार फिर से आपके सातवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे। 18 मई तक राहु चौथे और केतु आपके जन्मपत्रिका के दसवें स्थान पर गोचर करते रहेंगे, उसके बाद राहु आपके तीसरे और केतु नौवें स्थान पर प्रवेश कर जाएंगे। अब हम बात करेंगे कि धनु राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।

राशिफल की अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
Advertisement