Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Pisces Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022: इस हफ्ते इन कुछ चीज़ों में निवेश करने से आपको होगा जबरदस्त फायदा

Pisces Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022: इस हफ्ते इन कुछ चीज़ों में निवेश करने से आपको होगा जबरदस्त फायदा

Pisces Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022: मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए मीन राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Poonam Yadav Published : Oct 08, 2022 23:25 IST, Updated : Oct 08, 2022 23:25 IST
Pisces Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Pisces Weekly Horoscope

Pisces Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022 (मीन  साप्ताहिक राशिफल): घर परिवार और निजी जीवन में चल रही तनाव ग्रस्त गतिविधियां, आपको अंदर से मायूस और बेचैन कर सकती है। हालांकि शुरूआती समय में लग्न में ही चन्द्रमा की उपस्थिति के कारण आप अपनी बेचैनी को दूसरों से छुपाते दिखाई देंगे, जिससे आपके स्वभाव में कुछ आक्रामकता की वृद्धि भी हो सकती है। यदि आप अपने घर से जुड़ा कोई निवेश करने का सोच रहे थे तो, उसके लिए ये सप्ताह सामान्य से काफी बेहतर रहने की उम्मीद है। क्योंकि ये निवेश आपके लिए फ़ायदेमंद तो होगा ही, साथ ही अंत तक चन्द्रमा का गोचर चतुर्थ भाव में होने से आप अपने घर के किसी हिस्से से किराए, आदि के माध्यम से भी अतिरिक्त धन प्राप्त कर सकेंगे। 

Capricorn Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022: मकर राशि वाले अपनी सेहत और पैसों को लेकर हो जाएं सावधान

इस सप्ताह कई ग्रहों का गोचर होने से, आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां लौट आएँगी। हालांकि उससे पहले आपके परिवार में वृद्धि होने की भी संभावना रहेगी। यह वृद्धि किसी व्यक्ति के विवाह अथवा किसी शिशु के जन्म के कारण संभव है। ऐसे में इन ख़ुशियों को परिवार के साथ मिलकर मनाए। ये देखा गया है कि हम करियर में आगे बढ़ते हुए, अहंकार में आकर अपने आस-पास के लोगों जैसे: अपने अभिभावक, अपने गुरु और मित्रों को भूल जाते हैं। और जब विपरीत परिस्थितियां आती हैं तब हमारे मन में भी उनकी याद और सहयोग की इच्छा पुनः जागृत होने लगती है।

Sagittarius Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022: पैसों को पानी की तरह बहाना पड़ सकता है महंगा, इसलिए संभलकर करें खर्च

ऐसा ही इस सप्ताह गुरु देव के लग्न में वक्री होने से आपके साथ भी होगा। जब आपका अहंकार आपको दूसरों से दूर करेगा। इस समय आपको पढ़ाई-लिखाई में अपना ध्यान लगाने में, कुछ अधिक कठिनाई आ सकती हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी एकाग्रता को बढ़ाने के लिये ध्यान और योग को सहारा लें और यदि स्थितियाँ आपकी इच्छा से विपरीत दिशा में जाएं तो, खुद को उस समय भी ज्यादा से ज्यादा शांत रखने की ही कोशिश करें। क्योंकि शांत दिमाग के साथ ही, आप हर समस्या का समाधान खोजने में खुद को सक्षम पाएंगे। 

उपाय: गुरुवार को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं, बिना स्पर्श किए।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं)

Aquarius Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022: कारोबार में हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान, रोकने के लिए करें ये उपाय

Vastu shastra: झाड़ू पर गलती से भी लग जाएं पैर तो करें ये उपाय, वरना घर में पसर जाएगी दरिद्रता, एक-एक निवाले को हो जाएंगे मोहताज

Scorpio Weekly Horoscope 10-16 Oct 2022: कुंडली में होगा कई शुभ ग्रहों का प्रभाव, आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement