Wednesday, January 01, 2025
Advertisement

मीन राशि

February 18 – March 20

इस वर्ष शनि देव 29 मार्च तक आपके जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे, उसके बाद लग्न यानि पहले स्थान में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु 14 मई तक आपके चौथे स्थान पर विराजमान रहेंगे, उसके बाद पांचवें स्थान पर गोचर करने लगेंगे। लेकिन 5 दिसंबर को एक बार फिर से आपके चौथे भाव में प्रवेश कर जाएंगे। 18 मई तक राहु आपके लग्न यानि पहले और केतु आपके जन्मपत्रिका के सातवें स्थान पर गोचर करते रहेंगे, उसके बाद राहु आपके बारहवे और केतु छठवे स्थान पर प्रवेश कर जाएंगे। अब हम बात करेंगे कि मीन राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।

मीन करियर राशिफल 2025

इस वर्ष आपका करियर कुछ धीमी गति से चलेगा। वर्ष के शुरुआत में बार बार दिशा बदलने से आपका कार्य स्थायी रूप से पूरा नहीं हो पायेगा और आप थोड़ा परेशान होंगे। आपके बॉस आपका किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर सकते हैं। नौकरी कर रहे युवा अपने सीनियर्स के साथ अच्छा ताल-मेल बनाकर रखें। साथ ही अपने अंदर सकारात्मक उर्जा को बनाये रखें जिससे आपको अपने कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी।

मीन आर्थिक राशिफल 2025

साल 2025 में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। करियर में तरक्की सुनिश्चित होने से आपको धन लाभ होगा। साथ ही पैतृक संपत्ति का भी पूरा लाभ आपको मिलेगा। साल के अंत तक आपके पास बचत के रूप में एक अच्छी खासी आमदनी होगी। समाज में परिवार का रुतबा बढ़ेगा। बिजनेस के सिलसिले में बनायी गई योजना भविष्य में कारगर साबित होंगी। स्टूडेंट्स को भी अपना खर्चा निकालने के लिए कमाई के साधन मिलेंगे।

मीन दांपत्य राशिफल 2025

इस साल जीवनसाथी से जॉब एवं व्यापार के सिलसिले में या किसी भी कारण दूरी हो सकती है। इसके बावजूद भी आप दोनों के बीच ताल-मेल बना रहेगा। लवमेट के लिए वर्ष 2025 काफी शानदार रहने वाला है। अपने रिश्तें की बात घर पर बताएंगे। घरवाले आपके रिश्ते को मंजूरी भी दे देंगे। इस वर्ष संतान पक्ष से बड़ी खुशखबरी प्राप्त होगी। इस साल आप अपने जीवनसाथी की मदद से अपनी कई आदतों में सुधार करके तरक्की की सीढ़ियां चढ़ेंगे।

मीन हेल्थ राशिफल 2025

स्वास्थ्य के लिए का यह साल मिला-जुला रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें ज्यादा लापरवाही ना करें, ज्यादा टेंशन न लें जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए काम करने के साथ-साथ आपको आराम की भी जरूरत है अपने खान-पान का ध्यान रखें, फ्रेश फ्रूट, वैजीटेबल्स और जूस पिएं, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे।

मीन शिक्षा राशिफल 2025

इस वर्ष पढ़ाई के मामलों में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा। छात्रों का मन खुद ब खुद पढ़ाई में लगेगा, जिसकी वजह से आपको एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। पढ़ाई से संबंधित उलझनों में आपका परिवार आपकी मदद करेगा, जिससे आपको अधिक लाभ मिलेंगे। साथ ही आपके अंदर एक कलात्मक चीजों के प्रति उत्साह पैदा होगा। खेल के क्षेत्र में शिक्षा आपके लिए बेहद अच्छी रहेगी। मास मीडिया और कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए ये साल काफी फायदेमंद रहेगा।

मीन राशि

कुल मिलाकर नए साल में आपका करियर तेजी से बढ़ने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। दांपत्य जीवन में पूरे वर्ष प्यार की वर्षा होती रहेगी। लेकिन आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं शिक्षा की दृष्टि से आपके लिए नया साल शानदार रहने वाला है।

राशिफल की अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
Advertisement