Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Mithun Weekly Horoscope 12 to 18 September 2022: मिथुन राशि वालों गणेश चालीसा का करें पाठ, धन की होगी प्राप्ति

Mithun Weekly Horoscope 12 to 18 September 2022: मिथुन राशि वालों गणेश चालीसा का करें पाठ, धन की होगी प्राप्ति

Mithun Weekly Horoscope 12 to 18 September 2022: चंद्र राशि के अनुसार मिथुन राशि के जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Sweety Gaur Published : Sep 11, 2022 14:00 IST, Updated : Sep 11, 2022 14:00 IST
Mithun Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Mithun Weekly Horoscope

Highlights

  • बड़े या बुजुर्ग की सलाह से ही निवेश करने की जरूरत होगी।
  • उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करें।

Mithun Weekly Horoscope 12 to 18 September 2022: इस सप्ताह सूर्य के तीसरे भाव में स्थित होने के कारण ऐसी प्रबल संभावना है कि किसी सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। ऐसे में संभव है कि आप वाहन चलाते समय भी खुद को केंद्रित न रख सकें इसलिए इस सप्ताह गाड़ी चलाते समय आपको ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि, बृहस्पति की चंद्रमा के साथ युति और दूसरे भाव पर दृष्टि, इस सप्ताह को धन निवेश के लिए अच्छा बना रही है। 

लेकिन इसके लिए यदि आप कोई नया वाहन या घर लेने का सोच रहे हैं तो, आपको किसी बड़े या बुजुर्ग की सलाह से ही निवेश करने की जरूरत होगी। इस पूरे ही सप्ताह कई घरेलू मसले आपके दिमाग़ पर छाए रहेंगे और हफ्ते की शुरुआत में शनि और चन्द्रमा का नौवें भाव में स्थित होना आपकी काम करने की क्षमता को ख़राब कर देगा जिसका सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा। इस सप्ताह कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी और आपके बॉस गुस्से के मूड में होंगे जिसके चलते वो आपके हर काम में कमी ढूढ़ते दिखाई देंगे। 

Mithun Weekly Horoscope

Image Source : INDIA TV
Mithun Weekly Horoscope

इससे आपका मनोबल भी टूट सकता है, साथ ही आशंका है कि आपको कई बार दूसरे सहकर्मियों के बीच अपनी बेइज़्ज़ती भी महसूस हो। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए, ये सप्ताह विशेष रूप से अनुकूल होगा क्योंकि ये समय आपका काफी हद तक साथ देगा लेकिन इस दौरान आपको अपना स्वयं का आलस त्यागने और समय मिलने पर शारीरिक गतिविधियों में भाग लेते हुए खुद को तरोताज़ा रखने की आवश्यकता होगी। इसलिए आलस्य का त्याग सबसे पहले कर दें, तभी सफलता आपके हाथ लगेगी। 

उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करें। 

नोट: यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail।com)

ये भी पढ़े - 

Vastu Shastra: घर में लगाएं फलदार पेड़, सदा हरा-भरा रहेगा संसार

Tulsi Puja Tips: हफ्ते के इस दिन तुलसी के पौधे को भूलकर भी न छुएं, स्पर्श करते ही घर में छाएगी कंगाली

Shraddha Paksha 2022: इस नक्षत्र में करें श्राद्ध, होगी शुभ फलों की प्राप्ति साथ ही दूर होंगे पितृ दोष

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement