Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Mithun Saptahik Rashifal 16- 22 Jan 2023: मिथुन राशि वालों पैसों की बचत करना सीख लें, वरना आ सकती है आर्थित तंगी

Mithun Saptahik Rashifal 16- 22 Jan 2023: मिथुन राशि वालों पैसों की बचत करना सीख लें, वरना आ सकती है आर्थित तंगी

Mithun Saptahik Rashifal 16-22 Jan 2023 मिथुन साप्ताहिक राशिफल: मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए मिथुन राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा।

Written By : Anil Thakkar Edited By : Vineeta Mandal Published : Jan 16, 2023 21:00 IST, Updated : Jan 16, 2023 22:24 IST
Mithun Saptahik Rashifal 16-22 Jan 2023
Image Source : INDIA TV Mithun Saptahik Rashifal 16-22 Jan 2023

Mithun Saptahik Rashifal 16- 22 Jan 2023- मिथुन साप्ताहिक राशिफल: खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिसके कारण आप अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए, कम प्रयास भी करेंगे तब भी, आप खुद को सेहतमंद रखने में सफल हो सकेंगे। इस सप्ताह आपको इस बात को समझना होगा कि, जब तक आपके सामने धन पड़ा है, आपके खर्चों में उतनी ही तेजी से वृद्धि भी होती रहेगी। ऐसे में आपको सारे पैसों के खत्म होने से पहले ही, अपने अतिरिक्त धन को किसी ऐसी सुरक्षित जगह पर रखना होगा, जहां से आपके लिए उसे निकालना आसान न हो। इसके लिए आप उस धन को अपने माता-पिता को भी दे सकते हैं। क्योंकि यही पैसे आने वाले वक्त में आप इस्तेमाल कर, कई आर्थिक तंगी से खुद को बचा सकेंगे।

बृहस्पति आपकी कुंडली में ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं, इसके प्रभाव से सामाजिक उत्सवों में आपकी सहभागिता, आपको समाज के कई प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाने का अवसर देगी। ऐसे में इन सभी अवसरों को अपने हाथों से न जाने देते हुए, उनका उत्तम से उत्तम लाभ उठाने का प्रयास करें। इस सप्ताह ऑफिस में आपको हर प्रकार की स्थिति को समझते हुए ही, दूसरों से व्यवहार करना उचित रहेगा। ऐसे में ध्यान रहे कि यदि कही आपका बोलना जरूरी नहीं है तो, आपका चुप रहना ही आपके लिए बेहतर होगा। क्योंकि योग बन रहे है कि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, जहां आप कोई बात जबरदस्ती बोल दें, जिससे आप खुद को किसी परेशानी में डाल सकते हैं।

इस सप्ताह घर-परिवार में किसी बच्चे के अच्छे अंक, आपके मन में प्रतिस्पर्धा की भावना को उत्पन्न कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपना जो समय पहले अधिक टीवी देखकर या खेल-कूद करके बर्बाद कर रहे थे, उसे आप सही दिशा में लगाते हुए पढ़ाई-लिखाई करते दिखाई देंगे। आपके अंदर अचानक आए इस सकारात्मक बदलाव को देख, आपके घरवालों को भी आनंद और खुशी की अनुभूति होगी।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में:  अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Vrishabh Saptahik Rashifal 16- 22 Jan 2023: वृष राशि पर है शनि की दृष्टि, जानिए कैसा बीतेगा आपका सप्ताह

Mesh Saptahik Rashifal 16-22 Jan 2023 : मेष राशि वालों के करियर में आने वाला है उछाल

बसंत पंचमी के दिन अपनाएं ये टोटके, करियर में सफलता के साथ मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement