Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Mesh Weekly Horoscope 19-25 September 2022: पैसों के मामले में बेहद खास रहेगा मेष राशि वालों का सप्ताह

Mesh Weekly Horoscope 19-25 September 2022: पैसों के मामले में बेहद खास रहेगा मेष राशि वालों का सप्ताह

Aries Weekly Horoscope 19-25 September 2022: आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Sushma Kumari Published : Sep 17, 2022 20:45 IST, Updated : Sep 17, 2022 20:45 IST
Mesh Saptahik Rashifal
Image Source : INDIA TV Mesh Saptahik Rashifal

Aries Weekly Horoscope 19-25 September 2022 मेष साप्ताहिक राशिफल:  इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में प्रचुर ऊर्जा होगी, लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। परंतु बावजूद इसके आप इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य के चलते अपने परिवारवालों के साथ आनंद लेते और अच्छे-अच्छे पकवान खाते दिखाई देंगे। यदि आप लंबे अरसे से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो, आपको इस सप्ताह उसके बारे में सोच-सोचकर परेशान होने की जगह कुछ ऐसा करने की जरूरत होगी जिससे आपकी कमाई में इज़ाफा हो सके क्योंकि चंद्रमा चौथे भाव में स्थित होगा। इसके लिए आप अपने दोस्तों, करीबियों या किसी बड़े से विचार-विमर्श भी करते हुए कोई ज़रूरी फैसला ले सकते हैं। 

यदि आप फैमिली बिज़नेस करते हैं तो, उसमें आपको इस सप्ताह मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपने हाल ही में परिवार के साथ मिलकर कोई बिज़नेस स्टार्ट किया है तो, आपको एक बार में सारा निवेश करने से बचना चाहिए और धीरे-धीरे करके सही सोच-समझ से ही निवेश करने की जरूरत होगी क्योंकि इससे ही आपको अपने घर के लोगों के साथ अपने संबंध बेहतर करने और उनकी मदद से सही निर्णय लेने में सफलता मिल सकेगी। इस सप्ताह सातवें भाव में केतु की उपस्थिति होने के कारण व्यापारियों को अपने कारोबार से जुड़ी कोई भी बात हर किसी से शेयर करने से बचना होगा क्योंकि हर किसी से अपनी योजना साझा करना आपको किसी बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। 

इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा की गई पूर्व की मेहनत से आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी। साथ ही, यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सोच रहे हैं तो, उसके लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा क्योंकि आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। परंतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को थोड़ी अधिक मेहनत जारी रखनी होगी क्योंकि शुक्र आपके छठे भाव में स्थित होगा। 

उपाय: हमेशा अपने से बड़ों का आदर करें, जैसे कि बॉस, पिता या पिता तुल्य व्यक्ति

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail।com)

ये भी पढ़ें - 

Kalashtami 2022: काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए कालाष्टमी के दिन करें ये उपाय, रोग-दोष और भय से भी मिलेगी मुक्ति

Vastu Tips: भूलकर भी इन दिशाों में न रखें सफेद रंग की चीजें, उजड़ जाएगी खुशियां 

Vastu Tips: इस दिशा में घर पर रखें लाल रंग की चीजें, आएंगी पॉजिटिव एनर्जी, मिलेगा शुभ परिणाम

Navratri 2022: नवरात्रि में भूलकर भी न करें दिशा से जुड़ी गलतियां, मां दुर्गा हो जाती हैं नाराज 

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail