Highlights
- 3 सितंबर से सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत हो रही है
- राशिनुसार इन चीजों से करें हवन
Mahalakshmi Vrat 2022: 3 सितंबर से सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत हो रही है जो 18 सितंबर तक चलेंगे। महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत अष्टमी तिथि में या राधा अष्टमी के दिन से होती है और राधा अष्टमी आज ही है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार, जो व्यक्ति महालक्ष्मी के इन सोलह दिनों का व्रत करेगा, सोलह दिन तक मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा-अर्चना करेगा और उनके मंत्रों का उच्चारण करेगा, उसे अखण्ड लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। उसके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी और हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी। ऐसे में जानिए इन सोलह दिनों के दौरान विभिन्न राशि वालों को माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किस चीज की हवन करने से मिलेगा लाभ।
मेष राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 16 दिनों के दौरान कमल के ताजे या सूखे फूलों को जल में भीगो कर हवन करना चाहिए।
वृष राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 16 दिनों के दौरान मधु, घी और शक्कर से युक्त बेल के फलों से होम करना चाहिए।
मिथुन राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 16 दिनों के दौरान घी में दुर्वा भीगोकर होम करना चाहिए।
कर्क राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 16 दिनों के दौरान चावल से होम करना चाहिए।
सिंह राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 16 दिनों के दौरान घी में गिलोय डुबोकर होम करना चाहिए।
कन्या राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 16 दिनों के दौरान घी में मदार की लकड़ी डुबोकर होम करना चाहिए।
तुला राशि
आपको इन 16 दिनों के दौरान काली मिर्च, जीरा और सूखे नारियल की गिरी से युक्त गुड़ और घी में पके हुए पुओं का होम करना चाहिए।
वृश्चिक राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 16 दिनों के दौरान घी से युक्त नन्द्यावर्त के पुष्पों, पीली सरसों और लक्ष्मीवल्ली, जिसे मेषश्रृंगी भी कहते हैं, उससे हवन करना चाहिए। अगर आपको सारी चीज़ें न मिलें, तो इनमें से जो भी चीज़ें मिले, उनसे हवन कीजिये।
धनु राशि
आपको इन 16 दिनों के दौरान सफेद तिल से होम करना चाहिए।
मकर राशि
आपको इन 16 दिनों के दौरान गुड़ मिश्रित जौ, तिल और चावल से होम करना चाहिए।
कुंभ राशि
आपको इन 16 दिनों के दौरान घिसे हुए नारियल की गिरी में घी मिलाकर होम करना चाहिए।
मीन राशि
आपको इन 16 दिनों के दौरान दूध, चावल की खीर से होम करना चाहिए।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)
Mahalakshmi Vrat 2022: कल से शुरू हो रहे हैं सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और मंत्र
Pind daan in Gaya: गया जी में ही क्यों किया जाता है पिंडदान? ये है वजह
Vastu Tips For Mor Pankh: इस दिशा में मोरपंख रखने से घर में होती है धन की बरसात, बस इन बातों का रखें खास ध्यान