Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Love Rashifal 21 November: वृश्चिक राशि वालों का बन रहा है शादी का योग, इन राशियों को रिश्तों में रहना होगा सर्तक

Love Rashifal 21 November: वृश्चिक राशि वालों का बन रहा है शादी का योग, इन राशियों को रिश्तों में रहना होगा सर्तक

Love Rashifal 21 November: 21 नवंबर का दिन किन लोगों के लिए शानदार है और किन राशियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। इन सभी सवालों के जवाब जानिए मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Vineeta Mandal Published : Nov 20, 2022 14:28 IST, Updated : Nov 20, 2022 18:58 IST
Love Horoscope
Image Source : FILE IMAGE Love Horoscope

Love Horoscope 21th November 2022: आने वाला दिन आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप इस दिन को और बेहतर बना सकते हैं, इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला।

मेष: गणेशजी कहते हैं कि आप आज प्रेम से ओतप्रोत होना चाहते हैं। आज के दिन आपने अपने साथी के साथ साझा करने के लिए योजना बनाई है लेकिन अन्य प्रतिबद्धताओं के चलते आज आप रोमांस और प्यार से दूर रह सकते हैं। समय के अभाव के कारण आप को प्रेम प्रसंगो से दूर होना पड़ सकता है। अपना त्वरित प्रेम अपने साथी को आप दिखा जरूर सकते हैं।

  • भाग्यशाली रंग :  सुनहरा
  • भाग्यशाली अंक : 5

वृषभ: गणेशजी कहते हैं कि निजी जीवन में पार्टनरशिप में काम करने की योग्यता आपको अपने प्रोफेशनल जीवन में भी बहुत काम आने वाली है। आप और आपके पार्टनर मिल जुलकर जो भी काम करेंग, चाहे वह प्यार हो या बिजनेस, आपको खूब सफलता मिलेगी। आप दोनों को एक-दूसरे की खूबियों और कमियों की बहुत अच्छी समझ है और आपकी आपस में खूब बनती है। हमेशा ऐसे ही बने रहें |

  • भाग्यशाली रंग : भूरा
  • भाग्यशाली अंक : 13

मिथुन: गणेशजी कहते हैं कि आप इस समय कुछ निराशा अनुभव कर रहे हैं। आप कई सारे लोगो के साथ डेट कर चुके हैं फिर भी आपको अभी तक कोई अपनी पसंद का नहीं मिला है। परिवार से भी आप पर विवाह कर लेने का दबाव है। अपने परिवारवालों को यह समझाने की कोशिश करें कि आप सही व्यक्ति के लिए प्रतीक्षा करना चाहते हैं, इसीलिए वे आपको अभी के लिए सिंगल होने का भी पूरा मजा लेने दें |

  • भाग्यशाली रंग : जामुनी
  • भाग्यशाली अंक : 2

कर्क: गणेशजी कहते हैं कि आप अपनी बात को साबित कर सकते हैं। फिलहाल इस तरीके से आपका साथी आपसे दूर हो सकता है या आपका बहिष्कार कर सकता है। अपने प्यार अपने साथी को तर्क वितर्क में जितने का मौका दें। अपने साथी को आपके बिना बोले अपना मन पढ़ने दें। कुछ कदम आगे जाकर अपने प्यार अपने साथी की मदद करे और इस तरह से आपका साथी आपकी सूक्ष्म कदमों की सराहना करेगा।

  • भाग्यशाली रंग : बैंगनी
  • भाग्यशाली अंक : 15

सिंह: गणेशजी कहते हैं कि प्रेम से सबंधित ग्रह अपने चरम पर है। इस कारण ये एक रोमांचक और साथ ही दीवानगी से भरा समय होने जा रहा है। इस का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें । अपने साथी के साथ कुछ खास योजना बनाएं या उसे आश्चर्य चकित करने के लिए कुछ प्रयास करें। यकीन माने, यही उत्साह आपका साथी आपको लौटाएगा। ये समय अपने प्यार के जीवन पर पूरा ध्यान समर्पित करने का समय है।

  • भाग्यशाली रंग : गुलाबी
  • भाग्यशाली अंक : 7

कन्या: गणेशजी कहते हैं कि अगर आप बहुत अच्छा सम्बन्ध बनाए रखना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने अहंकार को छोड़ दें। आपकी तंग सोच और अहंकार से आपके पारिवारिक जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। अगर आप छोटे विवादों को बड़ी समस्याओं में तब्दील नही होने देना चाहते तो अभी संभल जाएं, जो मामला अभी चल रहा है उसे अपने से अलग नजरिये से देखने की कोशिश करें।

  • भाग्यशाली रंग : नारंगी
  • भाग्यशाली अंक : 6

तुला: गणेशजी कहते हैं कि आज आपके लिए प्यार और रोमांस जोखिम भरे साबित हो सकते हैं। आप आज ऐसे किसी आदमी से मिलेंगे जो धूर्त नहीं है और केवल गंभीर और सच्चे रिश्ते में यकीन रखता है। लेकिन आपको इस आदमी के साथ रोमांटिक तरीके से नही जुड़ना है। पहले उसे दोस्ती करके उन्हें यह जताने की कोशिश करें कि आप उनका कितना ख्याल रखते हैं। उनको अच्छे से जान लें और उन्हें भी जानने का मौका दें।

  • भाग्यशाली रंग :  पीला
  • भाग्यशाली अंक : 12

वृश्चिक: गणेशजी कहते हैं कि जो किसी के साथ सम्बन्ध में हैं उनके निजी जीवन में एक नया दौर आने वाला है। आप या तो शादी कर सकते हैं या लिव- इन में रहने की योजना बना सकते हैं। जो अकेले हैं, उन्हें कोई अन्तरंग और मजेदार व्यक्ति आज मिल सकता है।

  • भाग्यशाली रंग :  काला
  • भाग्यशाली अंक : 1

धनु: गणेशजी कहते हैं कि आपका बेहतरीन रहन सहन काफी लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा लेकिन उनमें से अधिकतर काफी चालाक हैं। आपसे प्यार करने का दिखावा करते हैं। ऐसे समय में केवल सकारात्मकता पर फोकस करें कि आप अकेले नहीं हैं। यह तो बस शुरुआत है और अभी आपको बहुत से चाहने वाले मिलेंगे।

  • भाग्यशाली रंग : हरा
  • भाग्यशाली अंक : 6

मकर: गणेशजी कहते हैं कि आज आपके साथ काफी मनोरंजक घटनाएं होंगी।  आप जिनके साथ यात्रा करेंगे, उनके लिए आपके आकर्षण से बच पाना मुश्किल होगा। अगर आपके दिमाग में इसे लेकर कोई संदेह आता है कि आप जो कर रहे हैं वह ठीक है या नहीं तो अपने फैसले के बारे में एक बार फिर सोच लें। लेकिन अब आप व्यस्क हो गए हैं, आप किसी चीज में शामिल होते भी हैं तो आपको बहुत चुनौतियों का सामना नही करना पड़ेगा।

  • भाग्यशाली रंग : नीला
  • भाग्यशाली अंक : 3

कुंभ: गणेशजी कहते हैं कि अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता आपको अपने साथी से दूर ले जा सकती है। इसमें आपकी गलती नहीं है लेकिन अपने प्यार को उचित तरीके से अपने साथी के समक्ष प्रकट करे जो की आपके दिल में हैं। आपका साथी आपसे प्यार और ध्यान की अपेक्षा करता है। जो जुनून और दीवानगी आपके प्यार में से गायब हो गई थी , वह आपके रिश्ते में फिर से अंकुरित होगी। अपने साथी को अपने प्यार की गहराइयों से अवगत कराएं ।

  • भाग्यशाली रंग : लाल
  • भाग्यशाली अंक : 9

मीन: गणेशजी कहते हैं कि आज आपकी एक ऐसी स्थिति का सामना करने की संभावना है , जिससे आपकी प्यार और प्रतिबद्धता की शक्ति का परीक्षण होगा। आपको अपने मस्तिष्क में ये ध्यान रखना होगा कि आपके साथी का आप पर पूर्ण विश्वास है। आपको इस प्रेम की परीक्षा में पास होना है , ताकि ये प्रेम सबंध हमेशा के लिए प्रगाढ़ बने रहे । अगर आप में दया और सहानुभूति रहेंगी, तो आप किसी चीज का भी डटकर सामना कर सकते हो।  

  • भाग्यशाली रंग : सफेद
  • भाग्यशाली अंक : 11

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Aaj Ka Panchang 21 November 2022: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Utpanna Ekadashi 2022: उत्पन्ना एकादशी आज, कथा के बिना अधूरा है व्रत, जानें इसके पीछे का धार्मिक महत्व

Som Pradosh Vrat 2022: सोम प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, शिवजी दूर करेंगे हर परेशानी

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement