Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Love Rashifal 18 November: इन राशि वालों के रिश्ते में आएगी मिठास, देखें अपनी राशि का हाल

Love Rashifal 18 November: इन राशि वालों के रिश्ते में आएगी मिठास, देखें अपनी राशि का हाल

Love Rashifal 18 November:18 नवंबर का दिन किन लोगों के लिए शानदार है और किन राशियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। इन सभी सवालों के जवाब जानिए मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Vineeta Mandal Published : Nov 17, 2022 17:27 IST, Updated : Nov 18, 2022 18:10 IST
Love Horoscope
Image Source : FREEPIK Love Horoscope

Love Horoscope 18th November 2022: आने वाला दिन आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप इस दिन को और बेहतर बना सकते हैं, इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला।

मेष

गणेशजी कहते हैं कि आपको अपने काफी व्यस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के बावजूद अपने साथी को खुश कर देने के मौके ढूंढने की सलाह दी जाती है। आपके संबंध से आपको इतना प्यार मिला है, जिसका दूसरे लोग सिर्फ सपना ही देख पाते हैं शायद आप इसीलिए इसकी कीमत नही समझ पा रहे हैं। अपने प्रिय के लिए कोई गीत या गाना कंपोज कर सकते हैं या उन्हें कोई तस्वीर फ्रेम करके दे सकते हैं।

भाग्यशाली रंग सुनहरा

भाग्यशाली अंक 1

वृषभ

गणेशजी कहते हैं कि एक ऐसे रिश्ते को आगे की तरफ सिर्फ इसलिए खींचना बेकार है , क्योंकि वो काफी लंबे समय से है। आप अनिश्चितता और मानसिक अस्थिरता के कारण थोड़ा उदास रह सकते हैं । अपने आप को दोषी महसूस न करें क्योंकि ऐसे रिश्ते के साथ चिपकना बेकार था। आगे बढ़ें और अपने मन को स्थिर और मजबूत करें। अगर आप अपने को मजबूत बना लें तो आप इस रिश्ते से बाहर आ सकते हैं।

भाग्यशाली रंग भूरा

भाग्यशाली अंक 4

मिथुन

गणेशजी कहते हैं कि आप काफी संबंधों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। अब छोटे छोटे संबंधों से बोर हो चुके हैं। अब आपको अपने निजी दायरे में वापस आ जाना चाहिए जहां कोई झांक भी न सके। अगर आप किसी सम्बन्ध से परेशान हो चुके हैं और इससे पूरी तरह बाहर नहीं निकल पा रहे तो अपने साथी को इस बारे में बताकर आप छोटा सा ब्रेक तो ले ही सकते हैं।

भाग्यशाली रंग जामुनी

भाग्यशाली अंक 3

कर्क

गणेशजी कहते हैं कि यदि आज का दिन मजे और कार्ड्स के नाम रहेगा। अपने सम्बन्ध के बारे में सोचना बंद करें और आराम करें जिसकी आपको लम्बे समय से जरुरत है। कोई डांस या  हल्की-फुल्की मूवी देखें। आज का दिन पार्टी के लिए बेहतरीन है। आप पार्टी में चमकेंगे और आपके प्रिय या होने वाले प्रिय आपके इस आकर्षण से काफी प्रभावित होंगे।

भाग्यशाली रंग बैंगनी

भाग्यशाली अंक 6

सिंह

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन एकल व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से अनुकूल है। एक विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं ,जो की आपके भविष्य के जीवन में प्रमुखता रखेगा। अगर आप एक रिश्ते में पहले से ही हैं, तो आज इस बात का संकेत मिल सकता है की ये लम्बा और सच्चा प्यार है या एक मृगतृष्णा भर है। आज आप एक गंभीर रिश्ते की दिशा में एक कदम उठा सकते हैं।

भाग्यशाली रंग गुलाबी

भाग्यशाली अंक 11

कन्या

गणेशजी कहते हैं कि अपने साथी के साथ सकारात्मक वार्तालाप करने का प्रयास करें। आपने वास्तव में उपयुक्त तरीके से अपने साथी के साथ वार्तालाप नहीं की है और अभी तक आप आनंद और अपने रिश्ते को हल्के में ले रहे थे । ये समय है की आप दोनों किसी प्राकृतिक जगह पर जाएं। ऐसी जगह जाने से आप दोनों में सकारात्मक ऊर्जा और भावना का संचार हो जिससे आप दोनों को खुलने में मदद मिलेगी। आपके रिश्तो में मजबूती आएगी।

भाग्यशाली रंग नारंगी

भाग्यशाली अंक 9

तुला

गणेशजी कहते हैं कि प्रेम से संभंधित ग्रह अपने चरम पर है। इस कारण ये एक रोमांचक और साथ ही दीवानगी से भरा समय होने जा रहा है। इस का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। अपने साथी के साथ कुछ खास योजना बनाये या उसे आश्चर्य चकित करने के लिए कुछ प्रयास करे और यकीन माने। यही चीज बराबर उत्साह के साथ आपका साथी आपको लौटाएगा। ये समय अपने प्यार के जीवन पर पूरा ध्यान समर्पित करने का समय है ।

भाग्यशाली रंग पीला

भाग्यशाली अंक 12

वृश्चिक

गणेशजी कहते हैं कि आप अपने प्यार को ढूंढने के लिए काफी दूर आ गए हैं लेकिन अब तक तलाश पूरी नहीं हुई है। आपके खास दोस्तों में ही कोई ऐसा है जो आपको प्यार करता है। लेकिन उसने आपको अभी तक इस बारे में बताया नहीं है। हो सकता है उन्हें आपसे इनकार का डर हो या वे चाहते हों कि पहले आप प्रोपोज करें। उनके साथ कुछ समय और बताएं और आपको उनके दिल तक पहुंचने का रास्ता मालूम हो जाएगा।

भाग्यशाली रंग काला

भाग्यशाली अंक 5

धनु

गणेशजी कहते हैं कि आपका अपने जीवन साथी के साथ लगाव काम के दबावों के चलते कम होता दिखाई दे रहा है लेकिन आप इस को अर्थपूर्ण बनाने के लिए अपनी कोशिश तो कर ही सकते हैं। अगर आप इस सम्बन्ध को लेकर गंभीर हैं तो आपको उसी आकर्षण को वापस पाने की कोशिशें करनी हैं नही तो अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। अगर किसी का आपके लिए अधिक महत्व ही नही है तो व्यर्थ के प्रयासों में समय क्यों नष्ट करना।

भाग्यशाली रंग हरा

भाग्यशाली अंक 8

मकर

गणेशजी कहते हैं कि आप अपने सम्बन्ध से खुश और संतुष्ट हैं। लेकिन इसी सम्बन्ध में और आगे बढ़कर आप और भी अधिक खुशी हासिल कर सकते हैं। आपको नई बातें भी पता चलेंगी। अगर देखना चाहते हैं तो कुछ ऐसा करें जो आपके पार्टनर को पसंद नहीं है तब भी आप पर गुस्सा होने की बजाय वे आप को ये समझायेंगे कि आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए था ? आपको काफी अच्छा लगेगा।

भाग्यशाली रंग नीला

भाग्यशाली अंक 15

कुंभ

गणेशजी कहते हैं कि आपकी लव लाइफ कुछ ठहरी हुई सी है। आपको ऐसे लोगों के साथ समय बिताना चाहिए जो सिंगल और काफी अलर्ट हैं। इससे आपको यह पता चलेगा कि जिन्दगी में किसी का साथ पाने की बजाय और भी बहुत सी चीजें की जा सकती हैं। अगर आप बिल्कुल अकेले हैं तो अपने जीवन में किसी का स्वागत करने के लिए नए टिप्स इकट्ठे कर सकते हैं।

भाग्यशाली रंग लाल

भाग्यशाली अंक 14

मीन

गणेशजी कहते हैं कि आपसी समझ और सहनशीलता किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी है। आपने अपने मन में अपने पार्टनर को एक सिंहासन पर बैठा लिया है औए अब आपके लिए उसकी किसी भी गलती को स्वीकार या माफ करना बहुत मुश्किल हो रहा है। हालांकि आपके अधिक सख्ती बरतने से सबके लिए मुश्किलें ही पैदा होंगी। अगर आप सचमुच में इस रिश्ते को लेकर गंभीर हैं तो आपको थोड़ा और सहनशील और समझदार बनना पड़ेगा।

भाग्यशाली रंग सफेद

भाग्यशाली अंक 7

(श्री ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Vastu Tips: घर में कभी नहीं रखनी चाहिए 3 तरह की लकड़ी, पैसे वाले को भी कर देती है बर्बाद

Vivah Panchami: विवाह पंचमी के दिन हुआ था राम-सीता का विवाह, लेकिन जानें क्यों इस दिन नहीं की जाती शादियां

सुबह आंख खुलते ही करें इन मंत्रों का उच्चारण, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन दौलत की नहीं होगी कमी

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement