Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Love Horoscope 14 November 2022: इन राशियों के लिए बेहद रोमांटिक होने वाला है कल का दिन

Love Horoscope 14 November 2022: इन राशियों के लिए बेहद रोमांटिक होने वाला है कल का दिन

Love Horoscope 14 November 2022: आने वाला दिन किन राशियों की लव लाइफ के लिए बेहतरीन रहने वाला है, आइए जानते हैं।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Jyoti Jaiswal Published : Nov 13, 2022 13:33 IST, Updated : Nov 13, 2022 13:33 IST
Love Horoscope 14 November 2022
Image Source : PIXABAY Love Horoscope 14 November 2022

Love Horoscope 14 November 2022: मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से जानिए राशि के अनुसार आपके लिए आने वाला दिन आपकी रोमांटिक लाइफ के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप इसे बेहतर बना सकते हैं।

मेष:

गणेशजी कहते हैं कि आपके पार्टनर के साथ छोटी मोटी कहासुनी हो सकती है । हालाँकि ऐसा होना मुश्किल है लेकिन विवाद में पड़ने या चिढ़ने वाले जवाब देने से बचें । आज छोटे मुद्दे भी बेवजह बड़े बन सकते हैं । टकराव की स्थिति न आने दें । आपको अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने और उनके साथ बहुत अच्छा समय बिताने की जरुरत है । आज रोमांटिक ट्रिप पर जाने की बजाय पारिवारिक पिकनिक पर जाना बेहतर रहेगा ।

भाग्यशाली रंग :  सफेद

भाग्यशाली अंक : 11

वृषभ:

गणेशजी कहते हैं कि ग्रहों की स्थिति के कारण आपके रिश्तों में कल कुछ समस्याएं आई थी , लेकिन आज ये समस्याऐं सुलझती हुई दिखाई देंगी । आप शांत रहेंगे और समस्या को सुलझाने में सक्षम होंगे , हालाँकि कल ये रिश्ता तनाव की परम अवस्था में था । यह एक दूसरे के प्रति अपने प्यार और प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने का समय है।

भाग्यशाली रंग :  नीला
भाग्यशाली अंक : 5

मिथुन:

गणेशजी कहते हैं कि आप हाल फिलहाल अपने जीवन में हर तरह के संबंधों को लेकर लापरवाह रहे हैं लेकिन आपको समय रहते इनमें आ गई दूरी को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए । आपके पार्टनर ने आपके मुश्किल समय में आपका काफी साथ दिया है लेकिन आप उसी उत्साह से उनका साथ नही दे पाए हैं ।केवल अपने साथी की कमियां ढूँढने में न लगे रहें । आपने अभी तक इस बात पर ध्यान नही दिया है कि उन्होंने खुद में कितना सुधार कर लिया है ।

भाग्यशाली रंग :  पीला
भाग्यशाली अंक : 3

कर्क:

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन अपने साथी को प्रेम से संबंधित उपहार या अपनी भाव भंगिमा के द्वारा आश्चर्य चकित करने का है लेकिन साथ ही साथ कुछ अन्य चीज़ें भी कुछ समय से अपना ध्यान आपकी और आकर्षित कर रही हैं। आपने अपने साथी को हर तरह से अपना मान लिया है। अब यह समय अपनी प्रशंसा दिखाने का है और ये सुनिश्चित करें कि वही चीज़ आपको सहृदय वापिस मिले । बहरहाल, आज अपने साथी की अनदेखी रिश्ते में तनाव को बढ़ा सकती है।

भाग्यशाली रंग :  लाल
भाग्यशाली अंक : 15

सिंह:

गणेशजी कहते हैं कि इस बात की बहुत आशंका है कि कोई तीसरा आदमी किसी गलत इरादे से आपके सम्बन्ध में दखलंदाजी करने की कोशिश करेगा । यह कोई ऐसा आदमी है जिसपर आप विश्वास भी करते हैं और आप इसपर निर्भर भी हैं । इसलिए वह अगर आपके पार्टनर के बारे में कोई भी सूचना दे तो पहले उसकी छानबीन कर लें । आप अपने पार्टनर की वजह से इर्ष्या का कारण बन सकते हैं । आपको केवल अपनी ही भावनाओं पर भरोसा करना होगा ।

भाग्यशाली रंग :  हरा
भाग्यशाली अंक : 9

कन्या:

गणेशजी कहते हैं कि आपका पिछला अफेयर आपको अभी भी परेशान कर रहा है और ऐसा कई बार हो चुका है। अपने आपको पिछले कडवे अनुभवों से परेशान न होने दें । हालाँकि, अब भी आपके आस पास कोई ऐसा है जो आपको पिछले मजेदार दिनों की याद दिलाता है । आप इस आदमी के साथ एक नयी शुरुआत की कोशिश कर सकते हैं । बस अपनी कोशिशों के सफल होने तक का इन्तजार करें । 

भाग्यशाली रंग : गुलाबी
भाग्यशाली अंक : 2

तुला:

गणेशजी कहते हैं कि आपकी लव लाइफ कुछ ठहरी हुई सी है । आपको ऐसे लोगों के साथ समय बिताना चाहिए जो सिंगल और काफी अलर्ट हैं । इससे आपको यह पता चलेगा कि जिन्दगी में किसी का साथ पाने की बजाय और भी बहुत सी चीजें की जा सकती हैं । अगर आप बिलकुल अकेले हैं तो अपने जीवन में किसी का स्वागत करने के लिए नये टिप्स इकट्ठे कर सकते हैं ।

भाग्यशाली रंग :  भूरा
भाग्यशाली अंक : 3

वृश्चिक:

गणेशजी कहते हैं कि आज आपके दोस्त , सहकर्मी और जितने भी लोगों को आप जानते हैं वे सब आपको इस बात के लिए अपनी अपनी राय देंगे कि आपकी लव लाइफ में कुछ रंग कैसे भरा जाए ।अपने डेटिंग डेटाबेस को अपडेट करने के बारे में तो आप उनकी सलाह मान सकते हैं लेकिन उनके बताये हुए फ्लिर्तिंग टिप्स अपनाने से बचें । आप प्यार ढूँढ रहे हैं इसलिए अपने आपको किसी भी क्षणिक आनंद के मोह में पड़ने से रोके रखें और प्यार पर ही फोकस करें ।

भाग्यशाली रंग :  बैंगनी
भाग्यशाली अंक : 13

धनु:

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन बहुत ख़ास है क्योंकि आज आप अपने पार्टनर से खुलकर बात कर पायेंगे । आप इस मौके का इन्तजार लम्बे समय से कर रहे थे ।आज सारे राज़ उनके सामने खोल दें और और अपनी चिंताएं भी उन्हें स्पष्ट बता दें । इससे आपके सम्बन्ध में एक नयी ताजगी आ जायेगी और आप दोस्तों तथा एक जोड़े के रूप में भी और करीब आ पायेंगे।

भाग्यशाली रंग : ग्रे
भाग्यशाली अंक : 6

मकर:

गणेशजी कहते हैं कि आज आपको चारों तरफ से रोमांटिक सम्बन्ध के अवसर मिलेंगे । लेकिन आपको अपना पार्टनर चुनने से पहले अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सोच लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई समस्या न आये । अगर आपका पहले से कोई सम्बन्ध है तो आप इसे अगले स्तर पर ले जा सकते हैं । आपको पार्टनर फिलहाल आपको लेकर काफी पजेसिव और अन्तरंग अनुभव करेगा । अब आपकी प्रतिक्रिया से इस सम्बन्ध का आगे का रूख तय होगा ।

भाग्यशाली रंग : नारंगी
भाग्यशाली अंक : 10

कुंभ:

गणेशजी कहते हैं कि आपको अपने काफी व्यस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के बावजूद अपने साथी को खुश कर देने के मौके ढूँढ़ने की सलाह दी जाती है । आपके सम्बन्ध से आपको इतना प्यार मिला है जिसका दूसरे लोग सिर्फ सपना ही देख पाते हैं, शायद आप इसीलिए इसकी कीमत नही समझ पा रहें। अपने प्रिय के लिए कोई गीत या गाना कंपोज़ कर सकते हैं या उन्हें कोई तस्वीर फ्रेम करके दे सकते हैं।

भाग्यशाली रंग :  भूरा
भाग्यशाली अंक : 12

मीन:

गणेशजी कहते हैं कि आज आप थोड़े चिड़चिड़ी मुद्रा में रहेंगे और हो सकता है, आप अपनी भड़ास अपने साथी पर निकालें। आपको इस चीज़ का एहसास होगा कि आप का व्यवहार अनुचित था पर आपके लिए ये चुनौतीपूर्ण होगा कि आप उस दोष को न मानें जिसमें आपके साथी का कोई कसूर नहीं है। अपने व्यवहार को नियंत्रित करना आपके लिए महत्वपूर्ण है। अगर आप ऐसा कर पाने में असमर्थ हैं तो कुछ समय के लिए अपने साथी से दूर हो जाएं नहीं तो आपके रिश्ते का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा ।

भाग्यशाली रंग : काला
भाग्यशाली अंक : 7

 

श्री ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। 

ये भी पढ़ें - 

Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में न बनवाएं घर की खिड़की, वरना जिंदगी भर का होगा पछतावा

Mangalik Dosh Upay: क्या होता है मांगलिक दोष, इन महाउपाय से दूर होगा दोष

Kaal Bhairav Jayanti 2022: इस दिन मनाई जाएगी काल भैरव जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail