Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Libra Weekly Horoscope 22 Aug- 28 August: सेहत का रखना होगा खास ध्यान, ज़रा-सी चूक पहुंचा सकती है बड़ा नुकसान

Libra Weekly Horoscope 22 Aug- 28 August: सेहत का रखना होगा खास ध्यान, ज़रा-सी चूक पहुंचा सकती है बड़ा नुकसान

Libra Weekly Horoscope 22 Aug- 28 August: चंद्र राशि के अनुसार तुला राशि के जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Sweety Gaur Published : Aug 21, 2022 13:23 IST, Updated : Aug 21, 2022 13:23 IST
Libra Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Libra Weekly Horoscope

Highlights

  • जातकों की हफ्ते की शुरुआत अच्छी रहेगी
  • मदिरा का सेवन करने से बचें

Libra Weekly Horoscope 22 Aug- 28 August:  (तुला साप्ताहिक राशिफल 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022): चंद्र राशि के अनुसार तुला राशि के जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

स्वास्थ्य की दृष्टि से चन्द्रमा के नवम भाव में होने से ये समय आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से हफ्ते की शुरुआत अच्छी रहेगी, क्योंकि इस समय आप मानसिक और शारीरिक दोनों ही रुपों में खुद को काफी स्वस्थ पाएंगे। हालांकि इस दौरान मस्ती और पार्टी के दौरान आपको मदिरा सेवन करने से बचना चाहिए, नहीं तो स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इसके बाद चन्द्रमा सप्ताह के मध्य आपके दशम भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे।

आपको कुछ वित्तीय लाभ मिलने की संभावना बनेगी। हालांकि इस दौरान शुक्र का भी दशम भाव में मौजूद होना और चन्द्रमा के साथ युति करना, संभावना बनाएगा कि आपका जीवन साथी आपको आर्थिक मदद देते हुए, किसी मुसीबत से निकलने में आपकी मदद करें। हालांकि केतु के प्रथम भाव में होने से आपकी अस्वच्छन्द जीवनशैली, घर के लोगों को इस सप्ताह नगवारा गुजर सकती है। इस कारण पारिवारिक वातावरण में तनाव पैदा होगा। 

बेहतर यही होगा कि अपनी इस आदत में ज़रूरी बदलाव लेकर आएं, और अपनी शारीरिक साफ़-सफाई का ध्यान रखें। वहीं इस सप्ताह सूर्यदेव का एकादश भाव में उपस्थित होना, आपकी आमदनी में अच्छा मुनाफ़ा होने के योग दर्शा रहा है क्योंकि इस दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत, कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग लाएगी। जिससे आपको वो सभी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे, जिसके आप असल हकदार हैं। 

हालांकि इस दौरान अहंकार में आकर कोई भी काम बीच में ही अधूरा न छोड़े, अन्यथा इससे आपको ही परेशानी हो सकती हैं। इस सप्ताह का समय इंजीनियरिंग, लॉ और मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले शिक्षार्थियों के लिए समस्याओं भरा सीधा होगा क्योंकि इस दौरान बुध आपके द्वादश भाव में होंगे, जिससे छात्रों को सही निर्णय लेने में ख़ासा परेशानी आ सकती है और इसका ख़ामियाज़ा उन्हें अपने प्रदर्शन में कमी के कारण दूसरे के सामने शर्मिंदा होकर उठाना पड़ सकता है। 

उपाय: रोज़ाना कम से कम 108 बार शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का जप करें।

LIBRA (Sept 24-Oct 23)

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail।com)

Gemini Weekly Horoscope 22 Aug- 28 Aug: लक्ष्य हासिल करने के लिए करनी होगी खूब मेहनत, जानें मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल

Aries Weekly Horoscope 22 Aug 2022 - 28 August: सोच समझकर करें खर्चा, वरना आर्थिक स्थिति होगी कमजोर, जानें मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement