Highlights
- शुरुआत में चन्द्रमा आपके षष्ठम भाव में होंगे इसलिए खाने को लेकर सावधान रहें
- किसी भी काम में जल्दबाज़ी ने करें
Libra Weekly Horoscope 15 August - 21 August (तुला साप्ताहिक राशिफल 15 अगस्त से 21 अगस्त 2022): अगस्त का महीना चल रहा है। चंद्र राशि के अनुसार तुला जातकों के लिए कैसा रहेगा अगस्त का तीसरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।
सेहत के नज़रिए से यह सप्ताह थोड़ा कम ठीक रहेगा क्योंकि शुरुआत में चन्द्रमा आपके षष्ठम भाव में होंगे इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें और जितना संभव हो अधिक मसालेदार खाने से परहेज करते हुए आपकी दिनचार्य में योग और व्यायाम का सहारा लें। इस सप्ताह वित्त के संबंध में गति को बनाए रखने के लिए आपको कम मेहनत के बाद भी अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त हो सकेगा क्योंकि 17 अगस्त को सूर्य अपना गोचर करते हुए आपके एकादश भाव में विराजमान हो जाएंगे और सूर्य की ये स्थिति बताती है कि आपके अप्रत्याशित खर्चें बेहद कम होंगे, जिससे आप अपना धन काफी हद तक संचय करने में सफल होंगे।
Pisces Weekly Horoscope 15 August - 21 August: छात्रों को मिलेगा मनचाहा परिणाम, जानिए मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल
Capricorn Weekly Horoscope 15 August - 21 August: सहकर्मी की वजह से खराब होगी अचानक आपकी छवि, जानिए मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको घर के छोटे सदस्यों से अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। जिसके कारण आप अपना बड़प्पन दिखाते हुए अपने परिवार को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। इसके लिए आप समस्त परिवार किसी यात्रा या कही पिकनिक पर जाने का प्लान भी कर सकते हैं। चन्द्रमा अंतिम भाग में आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे आशंका होगी कि हर बार आपका जल्दबाज़ी में होना आपको करियर में हानि पहुंचा सकता है क्योंकि संभव है कि जिस समय कोई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही हो, आप उस समय भी जल्दबाज़ी करें। इससे आप आधी-अधूरी बातें ही सुनते हुए, आगे का कार्य करेंगे और खुद को किसी बड़ी मुसीबत में फँसा लेंगे।
इस हफ्ते की शुरुआत में बुध आपके एकादश भाव में होंगे और फिर 21 अगस्त को द्वादश भाव में विराजमान हो जाएंगे। ऐसे में बुध की ये स्थिति छात्रों को मिलने वाली हर सफलता से उनके अंदर आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाने का कार्य करेगी। जिससे वो सभी छात्र जिन्हें पहले अपने जीवन के कई निर्णयों को लेने में परेशानी आ रही तो वो इस सप्ताह सही निर्णय लेने में पूरी तरह सक्षम होंगे। हालांकि किसी भी बड़े फैसले पर पहुँचने से पहले किसी बड़े से सलाह-मशवरा अवश्य लें।
उपाय: गुरूवार के दिन खट्टे पदार्थों का सेवन करने से बचें।
(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail।com)
Aquarius Weekly Horoscope 15 August - 21 August: हनुमान जी के सामने जलाएं सरसों के तेल का दीपक, हर परेशानी से मिलेगी राहत
Scorpio Weekly Horoscope 15 August - 21 August: नकारात्मक विचारों से रहें दूर, वरना होगा नुकसान, जानिए वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल