Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Libra Weekly Horoscope 08 August-14 August: धन बचत के लिए करने होंगे खूब जतन, जानें तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल

Libra Weekly Horoscope 08 August-14 August: धन बचत के लिए करने होंगे खूब जतन, जानें तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल

Libra Weekly Horoscope 08 August-14 August: चंद्र राशि के अनुसार तुला जातकों का पूरा हफ्ता कैसा रहेगा और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Poonam Yadav Published : Aug 07, 2022 16:49 IST, Updated : Aug 07, 2022 16:49 IST
Libra Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Libra Weekly Horoscope

Highlights

  • तुला साप्ताहिक राशिफल 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022।
  • विद्यार्थियों के लिए ये सप्ताह है बेहद फलदायी।
  • धन बचत करने के लिए करनी होगी काफी मेहनत।

Tula Saptahik Rashifal 08 August-14 August (कन्या साप्ताहिक राशिफल 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022): अगस्त का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। चंद्र राशि के अनुसार तुला जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

इस सप्ताह की शुरुआत में ही चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में होंगे। जिसके कारण आपकी खराब सेहत में न केवल सुधार आने के योग बनेंगे, बल्कि आपको अपने जीवन में कोई शुभ समाचार भी मिल सकेगा। ऐसे में अपनी ख़ुशियों को अपने तक ही रखने की जगह, उन्हें दूसरों के साथ साझा करें। क्योंकि इससे आपकी सेहत पर भी अच्छा असर दिखाई देगा, साथ ही आप उस ख़ुशी को दोगुना भी कर सकेंगे। 

Virgo Weekly Horoscope 08 August-14 August: स्वास्थ्य का रखें ख्याल, वरना हो सकते हैं बीमार, जानें कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल

आपको इस सप्ताह अपने धन की बचत करने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी, क्योंकि मंगल का अष्टम भाव में गोचर करना ये योग बनाएगा कि इस हफ्ते कोई लेनदार आपके दरवाज़े पर आ सकता है और आपसे पैसे मांग सकता है। ऐसे में यदि आपने उन्हें पैसे लौटा दिए तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं, और यदि पैसे नहीं दिए तो इससे आपकी प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है।यदि आपने अपने बड़े भाई-बहन से किसी प्रकार का कोई आर्थिक सहयोग माँगा था तो, आपको उसमें प्रतिकूल परिणामों की प्राप्ति होगी क्योंकि मध्य अवधि में चन्द्रमा आपके तृतीय भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में संभव है कि आपके भाई-बहन आपको अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए, किसी भी प्रकार की मदद देने से इंकार कर दें। 

यदि आपको कार्यक्षेत्र पर पूर्व के किसी कार्य को पूरा करने में कोई बाधा आ रही थी तो, इस सप्ताह आप उसे अपनी समझ से बेहद आसानी से दूर करते हुए, सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। इससे आपको अपने अधिकारियों की सराहना तो मिलेगी ही, साथ ही आप दूसरों के बीच एक अच्छा उदाहरण देते हुए, उन्हें प्रभावित भी कर सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह विद्यार्थियों को, कई सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे। खासतौर से वो छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह समय विशेष फलदायी साबित होगा।

उपाय: श्री सूक्त का पाठ करें।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

LEO Weekly Horoscope 08 August-14 August: कड़ी मेहनत के बाद मिलेगी सफलता, जानिए सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement