इस वर्ष शनिदेव 29 जून से 15 नवंबर तक एवं गुरु 9 अक्टूबर से 4 फरवरी 2025 तक वक्री रहेंगे। 30 अक्टूबर से राहु आठवें और केतु आपके जन्मपत्रिका के दूसरे स्थान पर शाम 4 बजकर 37 मिनट पर प्रवेश करेंगे। चूंकि आठवां स्थान आपकी जन्मपत्रिका में आयु और मृत्यु से संबंध रखता है और दूसरा स्थान धन और स्वभाव से संबंध रखता है। इसलिए हम बात करेंगे कि सिंह राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।
सिंह करियर राशिफल 2024
इस साल करियर के मामलों में कोई बड़ी सफलता मिलेगी। आपको किसी सरकारी क्षेत्र में कोई अच्छी नौकरी मिलेगी जिसे पाकर आप और आपका परिवार खुश होगा, अच्छी आमदनी मिलेगी जिससे आप अपने परिवार वालों की अच्छी तरह से देख-भाल करेंगे और आप अपनी सेविंग्स भी करेंगे जो आगे चलकर आपके काम आएं। जो लोग अपना बिजनेस कर रहे है उन्हें इस साल कोई अच्छी सी डील मिलेगी। साथ ही आपकी पुरानी जमीन-जायदाद से भी आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा।
सिंह आर्थिक राशिफल 2024
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहने वाली है। लघु उद्योगों से जुड़े लोगों के लिए धन लाभ के संयोग बन रहे हैं। अगर आप इस बीच किसी बड़े उद्योग से जुड़ना चाहते हैं, तो जांच परख करके ही करें। साथ ही आप इस साल फिजूल खर्च करने से बचें और समय-समय पर अपने खर्चे और जमा–पूंजी का हिसाब-किताब करते रहें। हालांकि प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को पैसा कमाने के लिए इस वर्ष थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है।
सिंह संबंध राशिफल 2024
दूसरे शहर में रहकर नौकरी कर रहे लोगों को इस साल जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अधिक मौका मिलेगा, आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी, जिसे पाकर आपके प्यार में मिठास आयेगी और रिश्तें भी मजबूत होंगे। यह वर्ष नवविवाहित जोड़ों के लिए भी अच्छा रहने वाला है। एक दूसरे के साथ मीठी नोक-झोंक होगी, जिससे दोनों के बीच मिठास और बढ़ जाएगी। लवमेट के लिए भी यह साल बेहतरीन रहने वाला है। रिश्तें में मजबूती आएगी।
सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2024
इस वर्ष स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। इस वर्ष आपको कन्धों में दर्द, जोड़ों में दर्द आदि जैसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है। जिन लोगों को शुगर संबंधी समस्या है वह अपनी सेहत का ख्याल रखें। लेकिन चिंता न करें समय रहते सब ठीक हो जाएगा। अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए फ्रेश सब्जी और फ्रेश जूस पिए। यह वर्ष इस दृष्टि से खास है कि इस साल अगर आप जरा भी कोशिश करेंगे तो आपका, वर्षों का बिगड़ा स्वास्थ्य सही हो जाएगा।
सिंह शिक्षा राशिफल 2024
इस साल छात्रों को कई सुनहरे मौके मिलेंगे, लेकिन उन मौकों को भुना पाने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पढ़ाई को गंभीरता से लेने की जरूरत है। अगर आप उच्च संस्थान में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो उसकी तैयारी पहले से ही कर लें। अपनी शिक्षा को लेकर आप जो भी फैसला लें, उसमें बड़ों का सहयोग जरुर लें। साल के बीच में छुट्टियों के दौरान किसी पार्ट टाइम कोर्स को ज्वॉइन करेंगे, तो आपके भविष्य के लिए फायेदमंद होगा।
सिंह राशि
कुल मिलाकर आने वाला साल नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। साल 2024 में आपको धन के मामलों में कोई परेशानी नहीं होगी। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आप दोनों के बीच सेहत के लिहाज से नया साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है। लेकिन इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में मेहनत करने की जरूरत है।