Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Cancer Weekly Horoscope 10-16 October 2022: कर्क राशि वाले इस हफ्ते न करें ये काम, मिलेगी सफलता

Cancer Weekly Horoscope 10-16 October 2022: कर्क राशि वाले इस हफ्ते न करें ये काम, मिलेगी सफलता

Cancer Weekly Horoscope 10-16 October 2022: आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Sushma Kumari Published : Oct 08, 2022 21:33 IST, Updated : Oct 08, 2022 21:33 IST
Cancer Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Cancer Weekly Horoscope

Highlights

  • आपके जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक परेशानी दूर होगी।
  • कर्क राशि वाले सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।

Cancer Weekly Horoscope 10-16 October 2022 कर्क साप्ताहिक राशिफल:  इस बात को आप और आपके आसपास के लोग भली-भाँति समझते हैं कि, आपके अंदर इतना आत्मविश्वास और तेज़ है कि, आपको किसी के प्रोत्साहन की ज़रूरत नहीं है। इसलिए अपने इस हुनर का फायदा उठाते हुए, इसका भरपूर इस्तेमाल करें और खुद को ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियों के लिए प्रोत्साहन दें। इस हफ्ते की शुरुआत में ही चन्द्रमा के नवम भाव में उपस्थित होने से, आपके जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक परेशानी दूर होगी और उसमें आए सुधार के चलते सप्ताह के मध्य तक आपके लिए कई ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। जिससे आप अपनी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करते नज़र आएँगे। इसके बाद चन्द्रमा अपना गोचर दशम में करेंगे तब उनकी दृष्टि चतुर्थ भाव पर होगी, जिससे आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियां लौट आएंगी। 

हालांकि उससे पहले आपके परिवार में वृद्धि होने की भी संभावना रहेगी। यह वृद्धि किसी व्यक्ति के विवाह अथवा किसी शिशु के जन्म के कारण संभव है। ऐसे में इन ख़ुशियों को परिवार के साथ मिलकर मनाए। इस सप्ताह के आरंभ में चन्द्रमा का दशम में होना आपकी मेहनत और किसी भी कार्य के प्रति आपका ज़ज़्बा देख, लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे।

संभावना ये भी है कि कई बड़े अधिकारी आपसे स्वंय मुलाकात करते हुए, आपको प्रोत्साहन दें। जिससे आपकी प्रसिद्धि बढ़ सकेगी, साथ ही इससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के योग भी बनेंगे। इस सप्ताह आपकी राशि में शुभ ग्रहों की युति, विभिन्न विषयों में आपकी सफलता की ओर इशारा इंगित करती है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि, आप मन लगाकर पढ़ाई करें और हर परेशानी से निश्चिंत रहें, क्योंकि सफलता इस हफ्ते आपको मिलकर ही रहेगी। 

उपाय: सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और भगवान हनुमान के सामने चमेली के तेल का दिया जलाएं।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं)

ये  भी पढें - 

Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा पर इन उपायों को करके मिलेगा प्यार, बेशुमार धन और सुख समृद्धि, जानिए मंत्र और पूजा विधि

Vastu shastra: झाड़ू पर गलती से भी लग जाएं पैर तो करें ये उपाय, वरना घर में पसर जाएगी दरिद्रता, एक-एक निवाले को हो जाएंगे मोहताज

Shani Shubh Sanket: इन लोगों पर शनिदेव बरसाते हैं हमेशा अपनी कृपा, पैसों और खुशियों से भर देते हैं इन राशियों का जीवन

Chanakya Niti: सांप की तरह जहरीले होते हैं ये लोग, भूलकर भी न करें इनकी मदद वरना मौका पाते ही कर देंगे आप पर वार

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement