Highlights
- कर्क साप्ताहिक राशिफल 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022
- कर्क राशि वाले जातकों को होगी मनचाहे फल की प्राप्ति
Karka Saptahik Rashifal 08 August-14 August ( कर्क साप्ताहिक राशिफल 8 अगस्त से 14 अगस्त 2022): अगस्त का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। चंद्र राशि के अनुसार कर्क जातकों का कैसा रहेगा पूरा हफ्ता और किन उपायों से वो ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए इन सभी सवालों के जवाब।
स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि जब चन्द्रमा छठे भाव में प्रवेश करेंगे तब उस दौरान आपको कुछ बातों पर खास विशेष रुप से ध्यान देना होगा। जैसे समय मिलने पर पार्क में कसरत या योग करें व रोज़ाना नियमित रूप से सुबह-शाम करीब 30 मिनट तक चलें। इस सप्ताह शुक्र भी आपके लग्न यानी प्रथम भाव में उपस्थित होंगे। जिससे आपके अंदर रचनात्मक विचारों की वृद्धि होगी और आप पैसे कमाने के नए मौक़े ढूढ़ते हुए, अच्छा मुनाफ़ा कमा सकेंगे।
हालांकि इस दौरान हर दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले, आपको उन्हें तसल्ली बक्श आराम से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है। इस सप्ताह आपको यथार्थवादी रवैया अपनाने की ज़रूरत होगी। इसके लिए यदि आप किसी मुसीबत में फंसे हुए हैं तो, दूसरों की ओर से मदद का हाथ बढ़ाएं जाने पर आपको उनसे किसी चमत्कार की उम्मीद करने से बचना होगा। क्योंकि आपको ये समझना होगा कि दूसरे आपके साथ खड़े हैं, न कि आप उनकी वजह से मुसीबत में फंसे हैं।
Vastu Shastra: घर में मंदिर रखते वक्त रखें इन खास बातों का ध्यान, एक चूक से हो सकता है बड़ा नुकसान
इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह, करियर में काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा क्योंकि सप्ताह में अंत में चन्द्रमा का आपके अष्टम भाव में होना। आपको सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति कराएगा। साथ ही ये समय आपके करियर और पेशेवर जीवन में, अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक दिशात्मक शक्ति और क्षमता प्रदान करने में सफल रहेंगे।
वो छात्र जो अपनी इच्छा अनुसार किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में दाख़िला पाने के लिए, लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। उन्हें इस सप्ताह कोई प्रतिकूल समाचार मिल सकता है। जिसके कारण आपके मन में निराशा का भाव उत्पन्न होगा। ऐसे में आपको इस बात को अपने जेहन में हमेशा याद रखने की आवश्यकता होगी कि, कई बार मेहनत असंभव को संभव बना सकती है। हालांकि उस सफलता के लिए समय आपकी कुछ परीक्षा ले सकता है।
उपाय: रोज़ाना रात को सोने से पहले दूध का सेवन करें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)
Kajari Teej 2022: कब है कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व