इस वर्ष शनि देव 29 मार्च तक आपके जन्मपत्रिका के नौवें स्थान पर गोचर करेंगे, उसके बाद दसवें घर में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु 14 मई तक आपके लग्न स्थान यानि पहले घर में गोचर करते रहेंगे, उसके बाद 14 मई से 5 दिसंबर तक दूसरे स्थान पर रहेंगे। 5 दिसंबर को वक्री गति से एक बार फिर आपके लग्न स्थान पर प्रवेश कर जाएंगे। 18 मई तक राहु दसवें और केतु आपके जन्मपत्रिका के चौथे स्थान पर गोचर करेंगे, उसके बाद राहु आपके जन्मपत्रिका के नौवें और केतु तीसरे स्थान पर प्रवेश कर जाएंगे। अब हम बात करेंगे कि मिथुन राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।
मिथुन करियर राशिफल 2025
इस वर्ष आपके जीवन में सफलताओं के द्वार खुलने वाले हैं। आप एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाएंगे। आपको थोड़ी मेहनत में ही अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस साल आपको प्रमोशन के अवसर प्राप्त होंगे। 14 मई तक आपके जन्मपत्रिका के प्रथम भाव में गुरु के गोचर से आपके जीवन में पॉजिटिव बदलाव आने शुरू हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। ऑफिस में आपको अपनी टीम और अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। अपने काम से आप बॉस को इम्प्रेस करने में सफल रहेंगे। इस वर्ष आपकी मेहनत रंग लाएगी जिसके फलस्वरूप आपको किसी बड़ी जिम्मेदारी या बड़े पद से सम्मानित किया जा सकता है।
मिथुन आर्थिक राशिफल 2025
मिथुन राशि के लिए यह साल आर्थिक दृष्टि से बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है। इस साल आपको अलग अलग स्रोतों से धन कमाने के अवसर मिलेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आपको किसी भी तरह की आर्थिक समस्या का अनुभव नहीं होगा। बिजनेस में पैर जमाने की कोशिश में लगे लोगों के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहेगा। आपकी हर कोशिश आपको सफलता की ओर ले जाती जाएगी। आपकी प्रतिभा में निखार आएगा और आपका प्रदर्शन पहले से अच्छा होगा। बिजनेस के विस्तार के लिए इस साल जो कदम आप उठाएंगे उनमें आपको लाभ ही लाभ मिलेगा। आर्थिक उन्नति से आप इस वर्ष उत्साहित रहेंगे। आपके कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगी।
मिथुन लव राशिफल 2025
वर्ष 2025 आपके जीवन के सबसे यादगार सालों में से एक होगा। आपके जीवन में प्यार की बरसात होगी। साल 2025 की शुरुआत से ही देव गुरु बृहस्पति आपके प्रथम भाव से गोचर करेंगे जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की बरसात होगी। आपके निजी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी और आप एक दूसरे को और भी अच्छी तरह से समझने की कोशिश करेंगे। आपकी मैरिड लाइफ में प्यार और विश्वास बढ़ेगा। इस साल आपको हर कदम पर अपने जीवनसाथी का साथ मिलेगा। दोस्ती में प्यार की नई शुरुआत हो सकती है।
मिथुन हेल्थ राशिफल 2025
साल 2025 आपके लिए उत्तम सेहत लेकर आएगा। आपकी सेहत खिली-खिली रहेगी और आप खुश रहेंगे। आप खुद को काफी फिट महसूस करेंगे। आप हमेशा खुश रहेंगे। खान-पान का ध्यान रखेंगे। आपको स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचालन होगा। हालांकि इस वर्ष आपको अपने घर के बुजुर्गों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है। आपको इस वर्ष अपनी मेंटल हेल्थ पर फोकस करना होगा।
मिथुन शिक्षा राशिफल 2025
साल 2025 शिक्षा के नजरिये से बेहतर रहेगा। साल की शुरुआत से मई के मध्य तक, उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। विदेश या जन्म स्थान से दूर पढ़ने वाले छात्रों को इस वर्ष मन मुताबिक सफलता मिलेगी। साल 2025 में कोई टेक्निकल काम सीखेंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से आप नई-नई चीजें सीखने की कोशिश करते रहेंगे। पहले दी हुई किसी प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा।
मिथुन राशि
कुल मिलाकर आने वाला साल आपके लिए अच्छा रहने वाला होगा। नए वर्ष में आपके करियर में चार चांद लग सकते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक रहने वाली है। गृहस्थ जीवन बहुत अच्छा रहने वाला है। साथ ही नए वर्ष में आपको स्वास्थ्य लाभ होगा। वहीं अगर शिक्षा की बात करें तो मिथुन राशि वालों के लिए आने वाला साल किसी वरदान से कम नहीं रहने वाला।