Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Capricorn Weekly Horoscope 17-23 Oct 2022: मकर राशि वालों को लंबी बीमारी से मिलेगा छुटकारा

Capricorn Weekly Horoscope 17-23 Oct 2022: मकर राशि वालों को लंबी बीमारी से मिलेगा छुटकारा

Makar Weekly Horoscope 17-23 Oct 2022 मकर साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 अक्टूबर 2022: मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए मकर राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Jyoti Jaiswal Published : Oct 16, 2022 19:39 IST, Updated : Oct 16, 2022 19:39 IST
Capricorn Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Capricorn Weekly Horoscope

Highlights

  • आपको धन अर्जित करने के कई मौके मिलेंगे
  • इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं

Makar Weekly Horoscope 17-23 Oct 2022 मकर साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 अक्टूबर 2022: शुरुआत में चन्द्रमा का छठे भाव में होना, आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस दौरान आप प्रत्येक कार्य को पूरी शक्ति के साथ करने का प्रयास करेंगे और एक अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। इसके अलावा यदि कोई बीमारी पहले से चली आ रही होगी तो, इस दौरान आपको उससे भी पूरी तरह से मुक्ति मिलने के योग बन सकते हैं। आपका आर्थिक जीवन इस सप्ताह भर अच्छा रहने के योग बन रहे हैं। ख़ासकर से अंत में जैसे ही चन्द्रमा का गोचर आपके भाग्य यानी नवम भाव में होगा, तब आपको धन अर्जित करने के कई मौके मिलेंगे। साथ ही इस समय आपके मान-सम्मान में भी, वृद्धि होती दिखाई देगी।

 रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने में, इस सप्ताह आपको विशेष सफलता मिलेगी। साथ ही ये समय घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित पड़े घर के काम-काज के लिए भी, अच्छा सप्ताह सिद्ध होगा। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको, इच्छानुसार कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि हफ्ते के मध्य में सूर्य देव दशम भाव में गोचर करेंगे, जिससे संभावना है कि आप जिस रणनीति या योजना पर काम कर रहे थे, उनके सफल होने पर, आपको दूसरों से खुलकर प्रशंसा की प्राप्ति हो। इससे ऑफिस में आपका एक अलग ही प्रभाव विकसित हो सकेगा, जिसके कारण अब हर कोई आपसे बातचीत करने में दिलचस्पी लेगा। 

यदि आप घर से दूर किसी अच्छे व बड़े कॉलेज में दाख़िला लेने का सोच रहे थे, तो इस समय संभावना थोड़ी ज्यादा अनुकूल दिखाई दे रही हैं। ऐसे में इसके लिए, कई छात्रों को अपने शिक्षकों का समर्थन लेने की जरूरत होगी। हालांकि इस दौरान किसी भी कारणवश शॉर्ट-कट लेने से बचें, अन्यथा जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है। 

उपाय: कच्ची सरसों अपने हाथों से दान करें।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं)

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement