Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Cancer Weekly Horoscope कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 अगस्त : इस हफ्ते किसी बड़ी कंपनी में मिलेगी नौकरी

Cancer Weekly Horoscope कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 अगस्त : इस हफ्ते किसी बड़ी कंपनी में मिलेगी नौकरी

Cancer Weekly Horoscope: जानिए कर्क राशि वालों का आने वाला सप्ताह कैसा होगा और किन उपायों से आप ये सप्ताह बेहतर कर सकते हैं।

Written By : Anil Kummar Thakkar Edited By : Sushma Kumari Published : Aug 14, 2022 7:00 IST, Updated : Aug 14, 2022 7:00 IST
Cancer Weekly Horoscope
Image Source : INDIA TV Cancer Weekly Horoscope

Highlights

  • आपके पारिवारिक जीवन में शांति बना रहेगा।
  • कर्क राशि वाले कुछ भी ऐसा न करें, जिससे घर का नुकसान हो।

Cancer Weekly Horoscope (कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 अगस्त) : इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा के नवम भाव में होने से, आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप पहले से अधिक बेहतर खान-पान लेते दिखाई देंगे। इसलिए अपना रहन-सहन ठीक रखें और अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाए। वहीं 17 अगस्त को जब सूर्य अपना गोचर करते हुए आपके द्वितीय भाव में विराजमान होंगे तो संभव है कि आपके माता-पिता या आपका साथी किसी जरूरी काम के लिए आप से पैसे मांग सकता है। जिसके चलते आपको उन्हें धन देना भी पड़ेगा, लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी। 

हालांकि सूर्य की ये स्थिति यूं तो आपके पारिवारिक जीवन में शांति लेकर आएगा। परंतु न चाहते हुए भी संभव है कि आपसे घर की कोई वस्तु टूट जाए या आप उसे खो दें, जिससे घर के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। इसलिए शुरुआत में भी सावधानी बरतते हुए कुछ भी ऐसा न करें, जिससे घर का नुकसान हो। इस सप्ताह के मध्य में चन्द्रमा का आपके दशम भाव में होना, आपके करियर के लिए काफी अच्छा और उसे सही मार्ग पर ले जाने का कार्य करेगा क्योंकि जहां इस राशि के व्यवसायी जातकों की बात करें तो उन्हें इस दौरान औसत दर्जे के अच्छे परिणामों से संतुष्टि मिलेगी तो वहीं नौकरी पेशा जातकों को किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का अवसर भी इस दौरान मिलने के योग बनेंगे। 

बुध भी 21 अगस्त से आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे, तब छात्रों को अपने शिक्षकों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आशंका है कि आप उनकी उम्मीदों के अनुसार किसी पाठ को समझने में असफल होंगे। जिससे उनके सामने आपकी छवि भी प्रभावित हो सकती है। 

उपाय: रोजाना घर से निकलते समय अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लें।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail.com)

ये भी पढ़ें - 

Hariyali Teej 2022: इस साल हरियाली तीज पर बन रहे हैं शुभ योग, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

Vastu Shastra: घर में एक तोते की तस्वीर लगाने से संवर जाएगा बच्चे का भविष्य, जानिए वास्तु के नियम

Chanakya Niti: सुखद वैवाहिक जीवन के लिए पति पत्नी करें ये 4 काम, बढ़ेगा आपस में प्यार 

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement