इस वर्ष शनि देव 29 मार्च तक आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे, उसके बाद वर्ष पर्यंत बारहवें स्थान पर रहेंगे। गुरु 14 मई तक तीसरे और उसके बाद चौथे स्थान पर रहेंगे, लेकिन वर्षांत में 5 दिसंबर के बाद वक्री गति से पुनः तीसरे स्थान पर गोचर करने लगेंगे। 18 मई तक राहु आपके जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान पर रहेंगे, उसके बाद ग्यारहवें घर में आ जाएंगे। वहीं केतु भी 18 मई तक छठवें घर में रहेंगे उसके बाद पांचवें स्थान पर गोचर करने लगेंगे। अब हम बात करेंगे कि मेष राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।
मेष करियर राशिफल 2025
मेष राशि यह वर्ष आपको बहुत कुछ देकर जाएगा। आपको नए अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जीवन में उन्नति होगी। बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और अच्छा फलेगा। आपको ऑफिस में अपने काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। यदि आप मेहनत और लगन से अपना कार्य करेंगे तो कुछ नए कीर्तिमान जरूर स्थापित करेंगे। इस साल आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के कई ऐसे मौके मिलेंगे जैसा आपने सोचा भी नहीं होगा। यदि आप नौकरी कर रहें हैं तो इस साल आपका अच्छा प्रमोशन हो सकता है। आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी। आपके काम को सराहा जाएगा। बॉस आपसे खुश होंगे और आप अपने बॉस के फेवरेट बन जाओगे।
मेष आर्थिक राशिफल 2025
मेष राशि वर्ष 2025 आपके जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां लेकर आएगा। इस वर्ष आपको अपने हर प्रयास में अपार सफलता मिलेगी। यदि खुद का कुछ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह वर्ष आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होगा। आपको बिजनेस और नौकरी में तरक्की मिलेगी। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। देवगुरु बृहस्पति का तीसरे भाव से गोचर आपके जीवन में चार-चांद लगा सकता है बशर्ते आपको मेहनत व ईमानदारी से अपने काम करते रहना होगा। कारोबार जगत से जुड़े लोगों को इस साल बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलेगा। आपको व्यापार में बड़े भाइयों या अपने पिता का सहयोग मिलेगा। वर्ष की शुरुआत ही आपके जीवन में आर्थिक सुख लेकर आएगा। आपको बिजनेस विस्तार के नए साधन मिलेंगे। इस साल यदि आप साझेदारी में बिजनेस करेंगे तो आपको विशेष लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह वर्ष अच्छे अवसर लेकर आया है।
मेष लव राशिफल 2025
मेष राशि वर्ष 2025 में आपका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वर्ष की शुरुआत में ही आपके जीवन में पारिवारिक सुख व समृद्धि आएगी। घर के सदस्यों में आपसी प्रेम भावना बढ़ेगा। आप इस साल अपने परिवार में सुखद अनुभव प्राप्त करेंगे। गुरु का राशि परिवर्तन आपको प्रसन्नता का स्वाद प्रदान करेगा। मैरिड लोगों के लिए यह वर्ष अच्छी शुरुआत ला रहा है। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में नजदीकियां व प्यार बढ़ेगा। आपको अपने हर निर्णय में अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आप इस वर्ष मिलकर कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। लवमेट के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। इस साल आपके जीवन में प्यार की शानदार शुरुआत होगी। पिछले कुछ समय से लवमेट के बीच जो अनबन चल रही थी वो नए साल की नई शुरुआत के साथ खत्म होती चली जाएगी।
मेष हेल्थ राशिफल 2025
स्वास्थ्य के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2025 ठीक रहने वाला है। वर्षारंभ में सर्दी-जुकाम और सिरदर्द जैसी छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याएं होंगी। लेकिन घबराने की बात नहीं है जल्द ही सब ठीक भी हो जाएगा। इस वर्ष आप बाहर का तला-भुना खाना कम करें। रोजाना फिजिकल एक्टिविटीज करें जैसे की मेडिटेशन, खेल कूद में भाग लेना, रनिंग, स्ट्रेचिंग और साथ ही अपने खाने का विशेष ध्यान रखें, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे।
मेष शिक्षा राशिफल 2025
शिक्षा के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2025 ठीक रहने वाला है। उच्च शिक्षा पाने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी। साल 2025 में जो जातक धर्म और आध्यात्मिकता से संबंधित शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें मई के बाद शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की एकाग्रता में बढ़ोतरी होगी। इस साल छात्रों को विदेश जाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। इस वर्ष पढ़ाई में शिक्षकों का सहयोग मिलता रहेगा।
मेष राशि
मेष राशि वालों कुल मिलाकर आने वाला साल आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। इस साल आपके लिए प्रोफेशनल रूप से बहुत ही अच्छी शुरुआत होगी और अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलने के बहुत ही ज्यादा चांस है। आर्थिक स्थिति के लिहाजा से साल 2025 आपके लिए अच्छा रहेगा। आने वाले साल में आपका दांपत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। वर्ष 2025 स्वास्थ्य के लिए मिला-जुला रहेगा और छात्रों के लिए वर्ष 2025 कोई बड़ी खुशखबरी दिलाने वाला होगा।