March 21 to April 19
इस वर्ष शनिदेव 29 जून से 15 नवंबर तक एवं गुरु 9 अक्टूबर से 4 फरवरी 2025 तक वक्री रहेगा। 30 अक्टूबर से राहु बारहवें और केतु आपके जन्मपत्रिका के छठे स्थान पर शाम 4 बजकर 37 मिनट पर प्रवेश करेंगे। चूंकि बारहवां स्थान आपकी जन्मपत्रिका में व्यय और शैय्या सुख से संबंध रखता है और छठा स्थान रोग शत्रु और मित्र से संबंध रखता है, इसलिए हम बात करेंगे कि मेष राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।
यह वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है। अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको नए मौके मिलेंगे। साथ ही सीनियर्स काम में आपकी पूरी सहायता करेंगे। अपने काम से आप बॉस को इम्प्रेस करेंगे, पदोन्नति का रास्ता खुलेगा। लेकिन इस साल आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, कुछ लोग आपकी तरक्की से ना खुश भी होंगे। इन सब को किनारे कर अपने करियर पर फोकस करें, तो अच्छा होगा।
इस साल आपको धन के मामलों में पहले से रणनीति बनाकर रखनी पड़ेगी। नए कारोबार की शुरुआत करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति चेक कर लें, तो ठीक रहेगा। सोच–समझ कर लिया गया फैसला आपको जरूर लाभ दिलायेगा। साल के मध्य में आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। साथ ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लगेगी। जिससे साल के अंत तक आपके पास एक अच्छी खासी आमदनी होगी। कुला मिलाकर साल 2024 में आपकी आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहने वाली है।
साल 2024 में आपके दांपत्य रिश्तें में मजबूती बनी रहेगी। दोनों के बीच तालमेल से रिश्तों में मिठास बढ़ेगा। इस दौरान आप थोड़े जज़्बाती हो सकते हैं। रिश्तों में अपने जज़्बातों को काबू में रखने की जरूरत है। बाकी साल का अधिकतर समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। पहले से चली आ रही अनबन भी दूर होंगी। जीवन में बच्चों की मौजूदगी से घर की खुशियां बढ़ेंगी और पारिवारिक माहौल भी बेहतर बना रहेगा। साथ ही आपके रिश्ते को नए आयाम मिलेंगे।
स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ये साल आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे आपके घुटनों में दर्द, पेट दर्द यदि से सावधान रहने की जरूरत है। इस वर्ष आप ज्यादा लाहपरवाही न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और आपको ज्यादा गुस्सा भी आएगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। फास्ट फूड कम करें, ज्यादा तला हुआ खाना खाने से बचें। साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी चेकअप कराते रहें।
शिक्षा के लिहाज से यह साल ठीक रहने वाला है। उच्च शिक्षा पाने के लिए सिर्फ थोड़ा सा प्रयास करना होगा। अपनी पढ़ाई के टाइम टेबल को इस साल सुधारने की आवश्यकता है। किसी चीज को याद रखने के लिए अपने पास हर वक्त एक डायरी रखें और उसमें अपने रोज के इम्पोर्टेनंट प्वॉइंट नोट करें। बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। कुछ विषयों को समझने में दिक्कतें आ सकती हैं। नई टेक्नोलॉजी से जुडे छात्रों को लाभ मिलेगा।
कुल मिलाकर आने वाले साल में आपका करियर ठीक-ठाक रहने वाला है। आर्थिक स्थिति के लिहाजा से साल 2024 आपके लिए अच्छा रहेगा। आने वाले साल में आपका दांपत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। स्वास्थ्य के लिए मिला-जुला रहेगा और छात्रों के लिए वर्ष 2024 कोई बड़ी खुशखबरी दिलाने वाला होगा।
संपादक की पसंद