Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Aquarius Weekly Horoscope 19- 25 Dec 2022: इस हफ्ते बेरोजगार लोगों को मिलेगा रोजगार, परिवार में आएंगी खुशियां

Aquarius Weekly Horoscope 19- 25 Dec 2022: इस हफ्ते बेरोजगार लोगों को मिलेगा रोजगार, परिवार में आएंगी खुशियां

Aquarius Weekly Horoscope 19- 25 Dec 2022: कुम्भ साप्ताहिक राशिफल: मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए कुम्भ राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा।

Written By : Anil Kumar Thakkar Edited By : Poonam Yadav Published : Dec 18, 2022 23:32 IST, Updated : Dec 18, 2022 23:32 IST
Aquarius Weekly Horoscope 19- 25 Dec 2022
Image Source : INDIA TV Aquarius Weekly Horoscope 19- 25 Dec 2022

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ, आपके मानसिक तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। शनि आपके कुंडली में बारहवें भाव में मौजूद हैं इस कारण संभव है कि कार्यस्थल पर काम का दबाव और घरेलू मतभेद के कारण, आप अपने खान-पान पर ध्यान न दें। इस कारण सेहत में गिरावट आने के साथ-साथ, आपको कुछ कमज़ोरी से भी दो-चार होना पड़ सकता है। 

नौकरी पेशा लोगों को इस सप्ताह ऑफिस में अपनी पूर्व की मेहनत के अनुसार ही, पैसों की प्राप्ति होने से अच्छा लाभ होगा। साथ ही यदि आप अभी तक बेरोज़गार थे और किसी अच्छी नौकरी की तलाश में थे तो, योग बन रहे हैं कि इस सप्ताह आपको किसी अच्छी संस्थान में बेहतर सैलरी के साथ कोई अच्छा ऑफर प्राप्त हो। इसलिए इस समय हर अवसर का उचित लाभ उठाते हुए, उसे अपने हाथों से फिसलने न दें। ये सप्ताह परिवार के लिहाज़ से, ख़ुशियों से भरा रहेगा। क्योंकि आपके घर के कई सदस्य, आपको ख़ुशी देने का प्रयास करेगा। जिसके कारण आप उनके प्रयास देख, स्वयं भी घर के वातावरण को अनुकूल करने का प्रयत्न करते दिखाई देंगे। दफ्तर या ऑफिस में जिसके साथ भी, आपकी अकसर बहस हो जाती है या कम बनती है, उससे इस सप्ताह अच्छी बातचीत होने के योग बनेंगे। क्योंकि इस दौरान आप दोनों को एक साथ, कोई नए व महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। परिणामस्वरूप इस समय आप दोनों आपस के हर गीले-शिकवे भूल, एक ही लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करते दिखाई देंगे। 

Pisces Weekly Horoscope 19- 25 Dec 2022: इस हफ्ते अपने पैसों को लेकर हो जाएं सचेत, पति पत्नी के रिश्तों में आ सकती है दरार

चंद्र राशि के अनुसार बुध ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं इसके प्रभाव से इस सप्ताह आपकी शिक्षा में कुछ बदलाव आएंगे और जो लोग उच्च शिक्षा हेतु विदेश जाना चाहते हैं, उनकी यह इच्छा इस दौरान पूरी हो सकती है। इसके बाद सप्ताह के अंत तक पुनः शिक्षा के लिए, बेहतरीन समय रहेगा और आप अच्छी उपलब्धियाँ प्राप्त करेंगे। 

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।

(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail।com)

Capricorn Weekly Horoscope 19- 25 Dec 2022: मकर राशि वाले अपनी सेहत का रखें ख़ास ख्याल, विद्यार्थियों के लिए ये हफ्ता है शुभ

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement