Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Aaj Ka Rashifal 28 July 2022: इन 4 राशियों को मिलेगा धन-संपत्ति से जुड़ा शुभ समाचार, मेष और मिथुन राशि वाले रहें सावधान

Aaj Ka Rashifal 28 July 2022: इन 4 राशियों को मिलेगा धन-संपत्ति से जुड़ा शुभ समाचार, मेष और मिथुन राशि वाले रहें सावधान

Aaj Ka Rashifal 28 July 2022: ज्योतिषी पंडित रामपाल भट्ट से जानते हैं राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन और कैसे आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @@R154Poonam
Published : Jul 28, 2022 5:15 IST, Updated : Jul 28, 2022 5:15 IST
आज का राशिफल
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 28  July 2022: ज्योतिषी पंडित रामपाल भट्ट से जानते हैं कि राशि के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा और किन उपायों की मदद से आप अपना  दिन बेहतर बना सकते हैं।

मेष राशि –  (Aries)

आज आप अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएं, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। प्रेम मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

मेष राशि –  (Aries)

Image Source : INDIA TV
मेष राशि – (Aries)

वृषभ राशि (Taurus)

आज आप किसी भी प्रकार के तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

मिथुन राशि (Gemini)

आज आप किसी भी संभावित चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्व में सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। शाम ढलते-ढलते किसी के प्रति आकस्मिक झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। 

मिथुन राशि (Gemini)

Image Source : INDIA TV
मिथुन राशि (Gemini)

कर्क राशि (Cancer)

अपने नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियंत्रित रखें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन को काफ़ी निकटता के साथ जी सकते हैं।

कर्क राशि (Cancer)

Image Source : INDIA TV
कर्क राशि (Cancer)

Vastu Shastra: घी या तेल? भगवान के सामने कौन सा दीपक जलाना है शुभ, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती!

सिंह राशि  (Leo)

आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सभी चीज़ों को व्यवस्थित करें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज के दिन प्यार में सफलता मिल सकती है। व्यावसायिक साझेदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

 सिंह राशि  (Leo)
Image Source : INDIA TV
सिंह राशि (Leo)

कन्या राशि  (Virgo)

आपके लिए आज का दिन हँसी की चमक से भी उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़र अंदाज़ करना ही बेहतर रहेगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और चाॅकलेट वग़ैरह दें। किसी भी तरह की साझेदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

तुला राशि  (Libra)

आज आप अपने भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर करें । दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी जिनकी तरफ़ तुरन्त गौर करने की आवश्यकता है। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा उपहार मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

तुला राशि  (Libra)

Image Source : INDIA TV
तुला राशि (Libra)

वृश्चिक राशि  (Scorpio)

आज आपके पास प्रचुर मात्रा में ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। व्यावसायिक साझेदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह मामले को संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

वृश्चिक राशि  (Scorpio)

Image Source : INDIA TV
वृश्चिक राशि (Scorpio)

Vastu Shastra: मंदिर जाते वक्त घर से ही लेकर जाएं लोटे में जल, लौटते वक्त इस बात का रखें ख्याल

धनु राशि  (Sagittarius)

आज आपके लिए ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। कोई आपको आपके प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी।

मकर राशि (Capricorn)

आज अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

मकर राशि (Capricorn)

Image Source : INDIA TV
मकर राशि (Capricorn)

कुंभ राशि (Aquarius)

आज के दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की अहमियत कितनी हे।

 

मीन राशि (Pisces)

आज आपके द्वारा अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है ।  

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )

ये भी पढ़ें - 

Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बन रहा राजयोग, पितृ दोष से मुक्ति, सुख-समृद्धि और धन लाभ के लिए करें ये उपाय

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement