Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Aaj Ka Rashifal 26 July 2022: इन 5 राशियों को मिलेगी कारोबार में सफलता, वहीं इन राशियों को रहना होगा स्वास्थ्य को लेकर सावधान

Aaj Ka Rashifal 26 July 2022: इन 5 राशियों को मिलेगी कारोबार में सफलता, वहीं इन राशियों को रहना होगा स्वास्थ्य को लेकर सावधान

Aaj Ka Rashifal 26 July 2022: आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन और कैसे आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @@R154Poonam
Published : Jul 26, 2022 5:15 IST, Updated : Jul 27, 2022 18:27 IST
 इन 5 राशियों को मिलेगी...
Image Source : INDIA TV इन 5 राशियों को मिलेगी कारोबार में सफलता

Highlights

  • कर्क राशि वालों का दिन होगा शानदार
  • तुला राशि की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

Aaj Ka Rashifal 26 July 2022:  आज श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज शाम 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज शाम 4 बजकर 7 मिनट तक व्याघात योग रहेगा । साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 9 तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज मास शिवरात्रि है | आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला दिन और किन उपायों से आप अपना  दिन बेहतर बना सकते हैं।

मेष राशि –  (Aries)

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है । आज ऑफिस में आप पर वर्क लोड ज्यादा हो सकता है ।विद्यार्थी अपने पुराने टॉपिक को क्लियर करने में सफल रहेंगे । राजनीति से जुड़े लोगों का मान सम्मान बढेगा । ज्वेलरी के कारोबारी अपने कारोबार को आगे बढाने का विचार परिवार के साथ करेंगे । अधूरे कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी । स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या से आपको राहत महसूस होगी ।दांपत्य जीवन में हो रही नोक-झोंक ख़त्म होगी, जीवनसाथी खुश होने की वजह देंगे ।

मेष राशि –  (Aries)

Image Source : INDIA TV
मेष राशि – (Aries)

लकी कलर - लाल  
लकी नंबर -   4

वृषभ राशि (Taurus)
आज आपका दिन खुशहाल रहेगा । आज अपने बड़ों को समय से दवाइयां दें। शिक्षकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, आज किसी जरुरी मीटिंग को अटेंड करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों की इनकम में वृद्धि होगी। लवमेट से आज आपको गिफ्ट मिलेगा। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के फॉलोवर्स बढ़ेंगे। वाहन लेने का विचार अपने परिवार जनों के साथ कर सकते हैं। M। Tech के छात्रों का प्लेसमेंट जल्द किसी अच्छे क्षेत्र में होगा। आज आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा 
लकी कलर - नीला 
लकी नंबर -   1 

मिथुन राशि (Gemini)

आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। आज अपने स्वभाव को बैलेंस रखें, नहीं तो बाहर आपकी किसी से बहस हो सकती है। आज दांपत्य जीवन में सौहार्द बढ़ेगा। आज माताओं से बच्चे अपनी मनपसंद डिश बनाने को कहेंगे । आज पेट सम्बंधित समस्या से आपको थोडा आराम मिलेगा । फालतू के खर्चों पर रोक लगाने की आवश्यकता है। विद्यार्थी अपने पिछले दिनों के छूटे कार्यों को आज पूरा कर लेंगे। लवमेट रोमांटिक डेट पर जाने का प्लान बनाएंगे  |
लकी कलर - हरा 
लकी नंबर -   6

कर्क राशि  (Cancer)

आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज कारोबार में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस राशि के टेक्निकल स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज नवविवाहित दंपत्ति को बड़ों का आशीर्वाद और प्यार मिलेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आपको आराम मिलेगा। आज अपने काम को तवज्जो देंगे। राजनीति के क्षेत्र में आपके राज काज की प्रशंसा होगी। लव मेट के लिए दिन स्पेशल रहेगा। सिंगर्स के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। 
लकी कलर - मजेंटा 
लकी नंबर -   8

कर्क राशि  (Cancer)

Image Source : INDIA TV
कर्क राशि (Cancer)

सिंह राशि  (Leo)

वालों आज आपका दिन अच्छा रहेगा। काफी समय से एक ही जगह कार्यरत लोगों की सैलरी में इन्क्रीमेंट होने के चांस हैं। परिवार से दूर रहकर जॉब कर लोगों को आज अपने परिवारजनो से मिलने मौका मिलेगा। छात्र अगर किसी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, आज उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या से आपको राहत महसूस होगी। 
लकी कलर - गोल्डन 
लकी नंबर -  4

सिंह राशि  (Leo)

Image Source : INDIA TV
सिंह राशि (Leo)

कन्या राशि  (Virgo)

वालों आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज किसी ख़ास रिश्तेदार से आपकी मुलाकात होगी, घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। पीएच डी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। जॉब के लिए प्रयासरत युवाओं को किसी अच्छी जगह से जॉब का कॉल आएगा। शिक्षकों का ट्रांसफर उनकी मनपसंद जगह पर होगा। लकड़ी के कारोबारियों को अपने कारोबार में अच्छा लाभ होने की संभावना है। सोशल मीडिया पर किसी पुराने दोस्त से आपकी बात होगी, जिससे आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दांपत्य रिश्ते में हो रही अनबन ख़त्म होगी, जीवनसाथी लंच पर ले जाएंगे |

लकी कलर - बैंगनी 
लकी नंबर -  8

तुला राशि  (Libra)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। ड्राईफ्रूट्स का कारोबार कर रहे लोगों का कारोबार अच्छा चलेगा। नवविवाहित दंपत्ति आज शॉपिंग पर जाएंगे। तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत रंग लाएगी। राजनिति से जुड़े लोगों का दबदबा बना रहेगा। आज फिजूल के खर्चों पर रोक लगाने की अवश्यकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती बनी रहेगी। लवमेट में चल रही गलतफहमियां आज ख़त्म होंगी, जिससे आपके रिश्ते में और मिठास बढ़ेगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

लकी कलर - मरून 
लकी नंबर -  3

तुला राशि  (Libra)

Image Source : INDIA TV
तुला राशि (Libra)

वृश्चिक राशि  (Scorpio)

आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। नए कारोबार को शुरू करने का विचार आपको उत्सुक करेगा। आपके पार्टनर आपसे किसी जरुरी बात को शेयर करेंगे, आप उनकी बात को जरुर समझेंगे। छोटे मोटे कार्यों को करके आप तरक्की की ओर प्रेरित होंगे। विद्यार्थियों को अपने सहयोगियों से पूरा सपोर्ट मिलेगा। किसी को दिए रुपए आज आपको वापस मिलेंगे, जिससे आपका रुका काम पूरा हो जायेगा। लवमेट आज शॉपिंग पर जाएंगे। स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से आपको छुटकारा मिलेगा। 
लकी कलर - पीला
लकी नंबर - 6

धनु राशि  (Sagittarius) 

आपकी दिनचर्या बेहतरीन रहने वाली है ।राजनीति के क्षेत्र में आपकी मुलाकात कुछ नए लोगों से हो पायेगी। आज दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा ।डॉक्टर आज अपने सीनियर से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे ।ऑफिस में अपने कार्य पर ध्यान दें, नहीं तो कोई आपकी बैक बाईटिंग कर सकता है ।परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान कैंसिल होने की सम्भावना है ।एलआईसी का कारोबार कर रहे लोगों का कोई अधूरा टारगेट आज पूरा हो जायेगा। 

लकी कलर - नेवी ब्लू 
लकी नंबर - 4 

मकर राशि (Capricorn)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है ।आज आपको किसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा ।कॉस्मेटिक का कारोबार कर रहे लोगों की आज अच्छी सेल से इनकम में वृद्धि होगी ।नवविवाहित जीवनसाथी के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा ।क्रेडिट कार्ड से बेवजह की शॉपिंग करने से बचें ।आज शिक्षकों की सैलरी में वृद्धि होगी ।लवमेट आज आप लंच पर जाएंगे ।मौसम परिवर्तन की वजह से आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव होने की संभावना है। 
लकी कलर - पीच 
लकी नंबर - 2

मकर राशि (Capricorn)

Image Source : INDIA TV
मकर राशि (Capricorn)

कुंभ राशि (Aquarius)

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा ।काफी समय पहले लोन के लिए किया आवेदन आज स्वीकृत हो जाएगी ।आज आप घर की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे, जिससे माता पिता की टेंशन कम होगी। दांपत्य जीवन में कोई खुशखबरी मिलेगी ।प्रॉपर्टी डीलर्स को आज किसी बड़ी डील से अच्छा लाभ होने वाला है ।ऑफिस में सहयोगियों की मदद से कार्य को समय से पूरा कर लेंगे ।स्वास्थ्य से परेशान लोगों को आज काफी हद तक आराम महसूस होगा । विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। 
लकी कलर - हरा 
लकी नंबर - 9

मीन राशि (Pisces)

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों को आज अधिक बुकिंग से अच्छा लाभ होगा। लवमेट के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बनायेंगे। म्यूजिक कम्पोज़र्स आज कोई नया गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक के कारोबारी अपने बिजनेस को बढ़ाने का विचार बना सकते हैं। नर्सिंग स्टूडेंट्स किसी प्रैक्टिकल में कंफ्यूज हो सकते हैं। आज आपको मार्केट में अपनी पर्स और ज्वेलरी का ख़ास ख्याल रखने की जरुरत है। आपके दांपत्य रिश्तों में एकता बढ़ेगी। जॉइंट पेन की समस्या से परेशान लोग किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने का विचार करेंगे। 
लकी कलर - नारंगी 
लकी नंबर - 2

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )

 

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement