Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Aaj Ka Rashifal 06 October 2023: आज इन राशियों पर मेहरबान होंगी महालक्ष्मी, धन, दौलत से भर जाएगी झोली, जानिए कौनसी हैं वो सौभाग्यशाली राशियां

Aaj Ka Rashifal 06 October 2023: आज इन राशियों पर मेहरबान होंगी महालक्ष्मी, धन, दौलत से भर जाएगी झोली, जानिए कौनसी हैं वो सौभाग्यशाली राशियां

Aaj Ka Rashifal 06 October 2023: मशहूर ज्योतिषी आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं। साथ ही जानिए आज आपके लिए लकी रंग और लकी नंबर कौन से होंगे।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Oct 06, 2023 5:15 IST, Updated : Oct 06, 2023 5:15 IST
Aaj Ka Rashifal 06 October 2023
Image Source : INDIA TV Aaj Ka Rashifal 06 October 2023

Aaj Ka Rashifal 06 October 2023: आज आश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और शुक्रवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज परिघ योग रहेगा। साथ ही आज जीवित्पुत्रिका व्रत भी किया जाएगा। इसके साथ ही आज अष्टमी तिथि वालों का श्राद्ध है। आज सोलह दिवसीय माता महालक्ष्मी व्रत सम्पूर्ण होगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 06 अक्टूबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि- आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जायेगा। सरकारी कार्यों में आपको बड़े लाभ की संभावना है । आज आप अपनी संतान के साथ पिकनिक के लिए जा सकते हैं। उनके साथ आप अच्छा समय बिताएंगे। ऑफिस में आप किसी प्रोजेक्ट के लिए अपनी बेहतरीन राय देंगे। आज आप लेखन कार्य में रुचि लेंगे आपका लेखन और अच्छा होगा । आज आपकी बातों का प्रभाव दूसरों पर पड़ेगा। अगर आप कोई नया काम शुरू करने का सोच रहे हैं, तो

आपको परिवार का साथ मिलेगा। 

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 5

वृष राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लाने वाला है । विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, लेकिन पढाई में और मेहनत करने की जरूरत है। आज घरके साथ अच्छा समय बितने को मिलेगा, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा । ऑफिस मे सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे । लवमेट के रिश्तों में सुधार आयेगा। आज आपको अपने कार्यों में राजनीतिक रिश्ते का फायदा मिलेगा । आज आपके
सारे काम असानी से पूरें हो जायेंगें।

  • शुभ रंग- गोल्डन
  • शुभ अंक- 2

मिथुन राशि- आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपकी पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा, जिससे आपके मन में ख़ुशी रहेगी। परिवार में धार्मिक काम की योजना बन सकती है। आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के
लिए कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव आने से आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे। आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिलेगा, आपके अन्दर नया उत्साह देखने को मिलेगा।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 4

कर्क राशि- आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । बड़े निर्णय लेने के लिए दिन अच्छा है। किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिलेगा । आप जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे । मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों
के लिए दिन अच्छा है। बेटी के ससुराल पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी । बच्चे आज अपने पढ़ाई के प्रति सीरियस रहेंगे। आज आपके घर नन्हें मेहमान के आगमन का योग बन रहा है। आप हर छोटी बात पर अधिक सोचने से बचें।

  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 3

सिंह राशि- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। कुछ दिनों से चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। राजनीति व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन फेवरेबल रहेगा। महिलाओं के लिए दिन शानदार रहेगा। बिजनेस मैन आज कोई जरूरी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। आज किसी से लिए उधार से छुटकारा मिलेगा। आज आप किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते। आज सिर दर्द की समस्या से आपको राहत मिलेगी। कुल मिलाकर आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा।

  • शुभ रंग- सिल्वर
  • शुभ अंक- 9

कन्या राशि- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। एकाग्र मन से किया गया काम लाभदायक साबित होगा। साथ ही किसी अच्छे रेस्टोरेन्ट में भी जा सकते हैं। किसी जिम्मेदारी को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिलने से काम का बोझ कम हो जाएगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। जो लोग रियल स्टेट का बिजनेस कर रहे हैं, वे लोग नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच कर सकते हैं।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 2

तुला राशि- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। घर खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ है। आज आपका मन घरेलू काम काज में लगेगा। आज बॉस आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने को कह सकते हैं।डिप्लोमा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत है। व्यापार कर रहे लोगों का कारोबार अच्छा चलेगा। आज धन प्राप्ति के एक से ज्यादा स्रोत मिलने के योग हैं। माता पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें । वैवाहिक
जीवन में अच्छी बांडिंग बना रहेगा।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 4

वृश्चिक राशि- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आपके दोस्त आपसे मदद आर्थिक मदद के लिए कह सकते है, आप उन्हें निराश नहीं करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। आज आप शॉपिंग करने
का मन बनाएंगे। आज आप अपनी बहन को कुछ गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। आज आप किसी जरुरी मीटिंग में शामिल होंगे। पिता की सलाह से आपको अपने बिजनेस में काफी मदद मिलेगी। किसी जरूरतमंद की मदद करके आपको ख़ुशी महसूस होगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 3

धनु राशि- आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। आज आप किसी बात को लेकर उलझन में रहेंगे, जिसे आप अपने किसी ख़ास मित्र से शेयर भी करेंगे, मित्र से समाधान मिलेगा। परिवार के साथ बाहर मूवी का प्लान बन सकता है ।
दोस्त की बर्थडे पार्टी मे जाएंगे, जहाम बाकी दोस्तों के साथ मस्ती करने का मौका मिलेगा। आज कोई नई स्किल सीखने का विचार कर सकते है, जिसका लाभ आपको भविष्य में जरूर मिलेगा। आज आप नया वाहन खरीदने का मन बना
सकते हैं। माता आज अपने बच्चों को कुछ मीठा बना के खिला सकती हैं। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य आज अच्छा रहने वाला है । जीवनसाथी से आज आपको कोई उपहार मिलेगा।

  • शुभ रंग- केसरिया
  • शुभ अंक- 7

मकर राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज ऑफिस में वर्कलोड बढ़ सकता है । जिसके लिए आपको ओवर टाईम करना पड़ेगा। रुपए- पैसों के मामले में लापरवाही करने से बचे। टूर एंड ट्रेवल्स और मीडिया संबंधी
बिजनेस में नया मोड़ आ सकता है । आज अपको किसी करीबी से कोई ऐसी सलाह मिलेगी, जिससे आपको काफी फायदा होगा । आप आर्थिक मामलों मे किसी एक्सपर्ट से सलाह लेंगे, यह सलाह मददगार साबित होगी। ऑफिस में रुके हुए
काम को समय से पूरा कर लेंगे। आज धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी रूचि रहेगी।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 9

कुंभ राशि- आज का दिन शानदार रहने वाला है । आज आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ ऐसी भी योजनाएं बनाएंगे जिससे आपको फायदा ही फायदा होगा। परिवारिक समस्याओं को सॉल्व करने में बड़े-बुजुर्गों का सहयोग
प्राप्त होगा । कॉस्मेटिक का व्यापार कर रहे लोगों को आज बड़ा मुनाफा होगा। आज आपके कार्यों की प्रशंसा दूर-दूर तक लोगों में इत्र की तरह महकेगी। आप सफलता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे। छात्र किसी खास मामले
में एकांत और शांति से विचार करेंगे, तो सब ठीक हो जाएगा।

  • शुभ रंग- गोल्डन
  • शुभ अंक- 7

मीन राशि- आज किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। जो लोग बैंक में कार्य करते हैं वो आज अपना काम बहुत जल्द निपटा लेंगें । लवमेट आज साथ में घूमने जाएंगे। रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा । पिता से आज आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा । आज कोई ऐसी पुरानी चीज आपके हाथ लग सकती है, जिसे पा कर आपको खुशी महसूस होगी । आज दोस्तों के साथ फोन पर बात कर के समय बिताएंगे। आज अचानक धन लाभ के योग हैं। स्वास्थ्य
के प्रति लापरवाही ना बरतें।

  • शुभ रंग- मैहरुन
  • शुभ अंक- 1

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

06 October 2023 Ka Panchang: जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Jitiya Vrat 2023: जितिया का व्रत क्यों रखा जाता है? यहां जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement