Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. अश्लील चैट... छेड़खानी, स्कूल में ही शिक्षकों को महिला ने चप्पल से पीटा; बवाल का VIDEO आया सामने

अश्लील चैट... छेड़खानी, स्कूल में ही शिक्षकों को महिला ने चप्पल से पीटा; बवाल का VIDEO आया सामने

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में महिला ने शिक्षकों की चप्पल से पिटाई की। मामला सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 02, 2025 8:56 IST, Updated : Feb 02, 2025 9:09 IST
छेड़खानी के आरोप में शिक्षकों की पिटाई
छेड़खानी के आरोप में शिक्षकों की पिटाई

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के एक राजकीय विद्यालय में दो शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। जैसे ही यह खबर ग्रामीणों और छात्राओं के परिजनों तक पहुंची, बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए। गुस्साई महिला ने आरोपी शिक्षकों की चप्पलों से पिटाई कर दी, जबकि अन्य ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बामलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो शिक्षकों पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार करने और अश्लील चैट करने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को एपीओ कर दिया है। स्कूल हेडमास्टर ने बताया कि जैसे ही छात्राओं ने शिक्षकों की हरकतों की शिकायत की, तुरंत सीबीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को सूचना दी गई। सीबीईओ आत्माराम वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों शिक्षकों को एपीओ कर दिया।

शिक्षकों की पिटाई

जब यह खबर गांव में फैली, तो स्थानीय लोग व परिजन आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए। एक महिला गुस्से में स्कूल के अंदर घुसी और आरोपी शिक्षकों में से एक की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसके बाद अन्य लोगों ने भी शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

आरोपी शिक्षकों को बचाया गया

स्थिति बिगड़ते देख स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों ने दोनों शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया, ताकि गुस्साई भीड़ उन तक न पहुंच सके। लेकिन इससे पहले ही एक महिला ने कमरे में घुसकर एक शिक्षक की पिटाई कर दी थी। दोनों शिक्षकों को करीब तीन घंटे तक कमरे में बंद रखा गया, जबकि बाहर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा।

पुलिस की गाड़ी का पीछा करने लगे ग्रामीण

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी राममनोहर ठोलिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह गुस्साए लोगों को समझाकर शिक्षकों को पुलिस जीप में बैठाया और थाने ले जाने लगे, ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि वे पुलिस जीप के पीछे दौड़ने लगे और शिक्षकों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे।

स्कूल के गेट पर ताला, धरने पर बैठे ग्रामीण

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। अगले दिन शनिवार को भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "अगर स्कूलों में ही बच्चियां सुरक्षित नहीं रहेंगी, तो फिर समाज में उनकी सुरक्षा की क्या गारंटी है?"

जांच के लिए बनी विशेष टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है, जिसे तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जांच में सहयोग करने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को एपीओ कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली-NCR, UP और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, नोट कर लें तारीख, जारी हुआ है अलर्ट

मिल्कीपुर उपचुनाव: BJP और SP में सीधी टक्कर, आज अखिलेश का किला भेदने पहुंचेंगे सीएम योगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement