Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. VIDEO: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पत्नी ने I Love u Kuldeep बोलकर दी अंतिम विदाई

VIDEO: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पत्नी ने I Love u Kuldeep बोलकर दी अंतिम विदाई

स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को उनके पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में अंत्येष्टि की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से सिंह को अंतिम विदाई दी। दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पत्नी चिता को मुखाग्नि देते समय बेहद भावुक हो गईं। 

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : December 11, 2021 20:37 IST
VIDEO: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पत्नी ने I Love u Kuldeep बोलकर दी अंतिम विदाई
Image Source : INDIA TV VIDEO: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पत्नी ने I Love u Kuldeep बोलकर दी अंतिम विदाई

Highlights

  • स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई
  • हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से कुलदीप को अंतिम विदाई दी
  • 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' व 'कुलदीप अमर रहे' के नारे गूंजते रहे

जयपुर: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में अपनी जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के पार्थिव शरीर का शनिवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले में उनके पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार किया गया। स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को उनके पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में अंत्येष्टि की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से सिंह को अंतिम विदाई दी। दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पत्नी चिता को मुखाग्नि देते समय बेहद भावुक हो गईं। शहीद कुलदीप सिंह को आख़िरी विदाई देते हुए कहा कि, आई लव यू कुलदीप... इस शौर्य... शहादत को दिल से नमन है। 

स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के अंतिम संस्कार में यहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना के फूलों से सजे एक ट्रक में पैतृक गांव घरडाना खुर्द ले जाया गया। वहां शनिवार शाम हजारों की संख्या में मौजूदा ग्रामीणों ने नम आंखों से कुलदीप को अंतिम विदाई दी। पूरे सैनिक सम्मान से स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह को अंतिम विदाई दी गई। इस समय बार बार 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' व 'कुलदीप अमर रहे' की नारे गूंजते रहे। 

इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा, सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी शामिल थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement