Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. रोहित गोदारा गैंग के अमरजीत बिश्नोई की पत्नी इटली से गिरफ्तार, भारत से इस ट्रिक से भागी थी

रोहित गोदारा गैंग के अमरजीत बिश्नोई की पत्नी इटली से गिरफ्तार, भारत से इस ट्रिक से भागी थी

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। सुधा कंवर को इटली के ट्रेपानी शहर से दबिश देकर लोकल पुलिस की मदद से पकड़ा गया है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 16, 2025 20:01 IST, Updated : Jan 16, 2025 20:01 IST
amarjit bishnoi sudha kanwar
Image Source : INDIA TV अमरजीत बिश्नोई और सुधा कंवर

जयपुर: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने इंटरपोल के साथ मिलकर रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर (26) को बुधवार को इटली के ट्रेपानी शहर से गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। AGTF को सुधा कंवर के ट्रेपानी शहर के सिसली क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। जिस पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लेटर जारी कराया गया। इसके बाद इटली की स्थानीय पुलिस ने सुधा कंवर को गिरफ्तार किया।

रंगदारी नहीं देने पर परिवार पर गोलीबारी करते हैं आरोपी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई तथा सुधा कंवर का गिरोह धनी व्यापारियों को धमकी भरे कॉल कर जबरन वसूली करता है और वसूली के रुपये न मिलने पर गैंग के सदस्य व्यक्ति व उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते हैं।

उन्होंने बताया कि अमरजीत को एजीटीएफ की सूचना पर पिछले साल 8 जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधा कंवर ने पहले पति से तलाक होने के बाद गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई के साथ शादी की और उसके आपराधिक कार्यों में सहयोग देने लगी। उन्होंने बताया कि सीकर में तीन दिसम्बर 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चिया को सुधा कंवर ने रुपये और हथियार उपलब्ध करवाये थे। पुलिस ने इस मामले में सुधा को पांच फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

भारत से टूरिस्ट वीजा पर भागी थी सुधा

उन्होंने बताया कि अदालत से जमानत मिलने पर अमरजीत ने सुधा को फरार करवाकर विदेश बुला लिया था। अधिकारी ने बताया एजीटीएफ को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर 2023 को टूरिस्ट वीजा पर इटली जाने की जानकारी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि सुधा के इटली के सिसिली में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर इंटरपोल की मदद से स्थानीय पुलिस ने उसे बुधवार (15 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि सुधा कंवर को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-

साइबर ठगों पर राजस्थान पुलिस का एक्शन, खेत में अड्डा बनाकर कर रहे थे ठगी, 6 लोग गिरफ्तार

झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका ने लाश को घर से 50 मीटर दूर फेंका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement