Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. लखीमपुर खीरी में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया: अशोक गहलोत

लखीमपुर खीरी में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया: अशोक गहलोत

वीडियो में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर भी निशाना साधा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2021 20:04 IST
Ashok Gehlot, Ashok Gehlot Lakhimpur Kheri, Ashok Gehlot Lakhimpur Incident- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। गहलोत ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर जारी एक एक वीडियो में कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो अपराधी हैं सरकार को उनको अविलंब गिरफ्तार करना चाहिए और लोगो को न्याय दिलाना चाहिए। यह काम वहां की सरकार का है। जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को जो लताड़ लगायी है, मैं समझता हूं कि उसके बावजूद भी अगर राज्य सरकार और वहां का पुलिस प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र न्याय नहीं दिलाये तो यह बहुत दुर्भाग्यपूण होगा।’

गहलोत ने मिश्रा के बयान का किया जिक्र

वीडियो में गहलोत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर भी निशाना साधा। मिश्रा के वायरल तथाकथित भाषण का जिक्र करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जिस रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपने भाषण में कहा था कि मैं गृह मंत्री और सांसद बनने के पहले क्या था। मैं जिस दिन चाहूंगा ऐसी स्थिति पैदा कर दूंगा कि आपलोग यहां से भाग जाओगे। जो मंत्री अपने मतदाताओं को अगर इस प्रकार की धमकी दे रहा है, उसके बाद में जो कुछ भी हुआ वो देश के सामने है। यह गृह (राज्य) मंत्री को शोभा नहीं देता है।’

‘खाली आयोग गठित करने से काम नहीं चलने वाला’
गहलोत ने घटना के बाद में कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बगेल दीपेंद्र हुड्डा और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी सहित कई नेता गए वहां पर उनको रोकने की कोशिश की गई जिसका तुक समझ में नहीं आता है। गहलोत ने कहा, ‘खाली आयोग गठित करने से काम नहीं चलने वाला मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट की और देशवासियों की भावनाओं को समझ कर के अविलंब ऐसी कार्यवाही हो कि जिससे पूरे मुल्क को विश्वास हो कि किसानों के साथ न्याय होगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement