Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बरस सकते हैं ओले, बारिश की भी चेतावनी, जानिए- अगले कुछ दोनों के मौसम का हाल

बरस सकते हैं ओले, बारिश की भी चेतावनी, जानिए- अगले कुछ दोनों के मौसम का हाल

राजस्‍थान (Rajasthan) के ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान (Minimum temperature) के सामान्‍य स्तर पर बने रहने के बीच मौसम विभाग (Weather department) ने आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि एवं हल्‍की बारिश की चेतावनी जारी की है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 02, 2021 18:35 IST
बरस सकते हैं ओले, बारिश की भी चेतावनी, जानिए- अगले कुछ दोनों के मौसम का हाल- India TV Hindi
बरस सकते हैं ओले, बारिश की भी चेतावनी, जानिए- अगले कुछ दोनों के मौसम का हाल

जयपुर: राजस्‍थान (Rajasthan) के ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान (Minimum temperature) के सामान्‍य स्तर पर बने रहने के बीच मौसम विभाग (Weather department) ने आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि एवं हल्‍की बारिश की चेतावनी जारी की है। 

3 फरवरी को हल्की बारिश!

विभाग के प्रवक्‍ता के अनुसार, तीन फरवरी को राज्य के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है और इसके असर से तीन फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने तथा उत्तरी भागों में कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। 

4 फरवरी को ओलावृष्टि और हल्‍की बारिश!

प्रवक्ता के अनुसार, चार फरवरी को अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ-साथ ओलावृष्टि और हल्‍की बारिश भी हो सकती है, इसी तरह दौसा, धौलपुर, जयपुर और करौली जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 

5 फरवरी को कोहरा रह सकता है

उनके अनुसार, पांच फरवरी को राज्‍य के कई इलाकों में एक बार कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्‍यूनतम तापमान और बढ़ेगा। वहीं, अगर बीते चौबीस घंटे की बात करें तो इस दौरान राज्‍य के ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम?

भीलवाड़ा में न्‍यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, गंगानगर में 5.7 डिग्री, धौलपुर में 6.9 डिग्री, चित्‍तौड़गढ़ में 7.0 डिग्री व सीकर में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, कुछ स्‍थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया, जिनमें जोधपुर, बाड़मेर, फलौदी व बीकानेर शामिल है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement