जयपुर: राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह से इंडिया टीवी ने बातचीत की। इस दौरान वह पर्यटन मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने पर खुलकर बोले। वह सचिन पायलट के करीबी हैं। पायलट के साथ बगावत करने के लिए उन्हें बर्खास्त किया गया था। अब इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, "जिस तरह से पद से हटाया, इसलिए बहुत दुख हुआ।" उन्होंने कहा, "अशोक गहलोत ही हमारे मुखिया हैं और आगे भी रहेंगे।"
मुख्यमंत्री से मुलाकात और बातचीत करने को लेकर पूछे गए सवाल पर विश्वेन्द्र सिंह ने कहा, "मैं तो बार बार मुख्यमंत्री को मैसेज भेज रहा हूँ, कोई रिप्लाई नहीं आ रहा है। हम लोगों को बागी कहना गलत है। हमने सिर्फ अपने कामों को लेकर मांग की थी, जो जायज थी।" बता दें कि फिलहाल के लिए राजस्थान कांग्रेस में चीजें बेहतर होती दिख रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने पायलट और उनके समर्थकों की शिकायतों को दूर करने के लिए तीन सदस्यों की समिति भी बनाई है।