अजमेरः अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला कॉलर खुद को कनाडा में होने का दावा किया। धमकी देने वाले ने विष्णु गुप्ता को फोन कर कहा कि तेरा सर कलम कर दिया जाएगा। गर्दन काट दी जाएगी। तुमने अजमेर दरगाह का केस फाइल करके बहुत बड़ी गलती कर दी।
विष्णु गुप्ता ने दर्ज कराई शिकायत
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने मामले की शिकायत दिल्ली के बाराखंभा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में विष्णु गुप्ता ने कहा कि हम ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम कानून के तहत काम कर रहे हैं और कोर्ट जाना हमारा अधिकार है। हम कोर्ट के माध्यम से अपने मंदिरों को वापस लेकर रहेंगे और अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर था है और रहेगा।
दो बार आया धमकी भरा कॉल
विष्णु गुप्ता ने कहा कि उनके पास दो फोन कॉल आई है। एक कॉलर ने खुद को कनाडा तो दूसरा भारत से है। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
20 दिसंबर को होगी सुनवाई
बता दें कि राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के भीतर एक भगवान शिव मंदिर की मौजूदगी का दावा करते हुए कोर्ट में केस किया है। 27 नवंबर को अदालत ने उनकी याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है, जिसमें दावा किया गया था कि दरगाह में एक प्राचीन मंदिर का सबूत है। अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होनी है।
वादी के वकील के अनुसार, कोर्ट ने सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के भीतर एक शिव मंदिर की मौजूदगी का दावा करने वाले एक सिविल मुकदमे में तीन पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था।
कौन हैं विष्णु गुप्ता?
मूल रूप से यूपी के एटा के रहने वाले चालीस वर्षीय विष्णु गुप्ता कम उम्र में दिल्ली आ गए। हिंदू राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर, वह शिव सेना की युवा शाखा में शामिल हो गए। 2008 में गुप्ता बजरंग दल के सदस्य बने। गुप्ता ने 2011 में कुछ अन्य लोगों के साथ हिंदू सेना की स्थापना की। अब उनका दावा है कि संगठन के लाखों सदस्य भारत के सभी हिस्सों में मौजूद हैं।
रिपोर्ट- राजकुमार वर्मा, अजमेर